कूपन स्कीम 2021-22: सच्ची शिक्षा पत्रिका ने पाठकों पर की ईनामों की बौछार
लैहरागागा के हरसुख, खिजराबाद का अनुदीप, घड़साणा से आशा वडेरा व पूर्वी दिल्ली से राजेश्वरी देवी बनी पहली भाग्यशाली विजेता
हमेशा सच की राह दिखाने वाली सच्ची शिक्षा पत्रिका की ओर से दिनांक 24 जनवरी 2022 को कूपन स्कीम 2021-22 का लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के भाग्यशाली विजेता के नामों की घोषणा की गई। सबसे पहली भाग्यशाली विजेता के लिए पंजाब के 45 मेंबर हरचरण इन्सां ने पर्ची निकाली जिसमें हरसुख सिंह लैहरागागा ने एलईडी का ईनाम जीता।
इस दौरान प्रथम पुरस्कार के लिए 4 राज्यों से 8 भाग्यशाली पाठकों का चयन किया गया। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विजेताओं को पावन अवतार दिवस की दोहरी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सच्ची शिक्षा के संपादक मा. बनवारी लाल इन्सां, 45 मेंबर हरचरण इन्सां, विजय इन्सां, रत्नलाल इन्सां, धर्मबीर इन्सां, चांदी राम इन्सां, यूथ बहन गुरचरण इन्सां व बहन गुरजीत इन्सां बतौर मुख्यातिथि पहुंची हुई थी।
Also Read :-
जानकारी अनुसार, कशिश में आयोजित कूपन स्कीम कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र नारा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा लगाकर हुई। सच्ची शिक्षा के जिम्मेवार मलकीत इन्सां ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों का अभिनन्दन किया। इसके उपरांत लक्की ड्रा निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी राज्यों के जिम्मेवारों ने पर्ची के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए भाग्यशाली विजेता का चयन किया।
प्रथम पुरस्कार (एलईडी) के रूप में हरियाणा से अनुदीप खिजराबाद (कूपन नं. 92019),
ऋषिया टोहाना (कूपन नं. 288023),
मनीषा इन्सां महेंद्रगढ़ (कूपन नं. 119550),
पंजाब प्रदेश से हरसुख सिंह लैहरागागा (कूपन नं. 156518),
शंकुतला भटिंडा (कूपन नं. 261439), जोबन सनौर,
पटियाला (कूपन नं. 273084),
राजस्थान से आशा वडेरा घड़साणा (कूपन नं. 315245) व दिल्ली से राजेश्वरी पूर्वी दिल्ली (कूपन नं. 82766) के नामों की घोषणा हुई। इस दौरान सच्ची शिक्षा टीम से जुड़ी यूथ बहनों व सच्ची शिक्षा के सम्पादकीय मंडल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 45 मेंबर जयप्रकाश इन्सां, विजय इन्सां, अनिल त्यागी, राजेश राघव, धर्मबीर दनौदा, राकेश वर्मा, रमणीक इन्सां, नंबरदार जगदीश, सतपाल त्यागी, जगदीश फौजी, बसंत इन्सां, रामफल इन्सां, टेकराम नागर, पवन इन्सां ब्लाक भंगीदास, सर्वजीत इन्सां सहित काफी संख्या में यूथ बहनें भी मौजूद रही।
प्रथम पुरस्कार के भाग्यशाली विजेताओं को एलईडी देकर सम्मानित करते हुए सच्ची शिक्षा के सम्पादक मा.बनवारी लाल इन्सां, मलकीत इन्सां व अन्य।
Table of Contents
घर में खुशियां लेकर आती है सच्ची शिक्षा: गुरचरण इन्सां
इस दौरान यूथ 45 मेंबर बहन गुरचरण इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची शिक्षा पत्रिका को लेकर पूज्य हजूर पिता संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वचन फरमाए हैं कि सच्ची शिक्षा हर घर में एक महीने की खुशियां लेकर आती है।
इस पत्रिका में डेरा सच्चा सौदा की तीनों पातशाहियों के रूहानी वचन पढ़ने को मिलते हैं, जिससे हर व्यक्ति का मार्गदर्शन होता है, चाहे वह दुनियादारी की बात हो या रूहानियत की। सच्ची शिक्षा अपने आप में निरोल साहित्य की धनी है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है।
उन्होंने सच्ची शिक्षा को समय की मांग बताते हुए इसे घर-घर में लगवाने का आह्वान किया।
कूपन स्कीम 2021-22 कार्यक्रम की झलकियां
पाठकों पर हुई ईनामों की बौछार
हमेशा सच पर की राह दिखाती मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा की ओर से 1 जनवरी 2022, दिन शनिवार को पाठकों के लिए बंपर लक्की ड्रा निकाला गया। इस दौरान सच्ची शिक्षा की ओर से उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के भाग्यशाली विजेता घोषित किए गए। प्रथम भाग्यशाली विजेता पिंकी ब्लॉक सरंधना मेरठ रही, जिन्हें एलईडी टीवी का पुरस्कार मिला।
वहीं दूसरे पुरस्कार के लिए 8 भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया गया, जिसमें कपिल बागपत, इशिका इन्सां मुजफरनगर, पम्मी देहरादून, नमन मुरादाबाद, नरेश इन्सां बुलंदशहर, जोगिंद्र सिंह सिमली, रश्मी इन्सां मेरठ व बृजेशवरी इन्सां बिजनौर से रही।
इन भाग्यशाली विजेताओं को एक-एक साइकिल ईनाम में दी गई। शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में आयोजित कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ईनामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप सच्ची शिक्षा के स्टाफ सदस्य एवं जिम्मेवार, यूथ 45 मैम्बर, राज्य के 45 व 25 मैम्बर मौजूद रहे।