पौधारोपण में डेरा सच्चा सौदा का नहीं कोई सानी 17सालों में लगाएकरोड़ पौधे
पर्यावरण संरक्षण को लेकर डेरा सच्चा सौदा का पौधारोपण अभियान अपने 17 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जो अब तक पूरी दुनिया के लिए मिसाल साबित हुआ है। डेरा सच्चा सौदा ने इन 17 सालों में (देश-विदेश में) प्रतिवर्ष एक करोड़ और कुल 170 मिलियन भाव 17 करोड़ पौधे रोपित कर चुका है, जो पर्यावरण के नजरिए से अनूठा एवं बहुमूल्य प्रयास कहा जा सकता है। बड़ी बात यह भी है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए गए पौधों में लगभग 80 फीसदी पौधे आज धरती पर बड़े-बड़े वृक्षों के रूप में लहलहा रहे हैं और पर्यावरण की शुद्धता में कारगर साबित हो रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 57वें पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में 14 अगस्त 2024 को पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह पौधारोपण अभियान भारतवर्ष में ही नहीं, अपितु विदेशों में भी साध-संगत ने जोर-शोर से चलाते हुए लाखों पौधे रोपित किए।
वहीं 15 अगस्त को पावन अवतार दिवस के विशाल भण्डारे के दौरान डेरा सच्चा सौदा की ओर से पूज्य गुरु जी द्वारा वर्ष 2007 में शुरु की गई मेगा ट्री प्लांटेशन मुहिम पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई, जिसमें यह बताया गया कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन शुरुआत करते हुए 15 अगस्त 2007 को अपने पवित्र कर-कमलों से पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की थी।
डेरा सच्चा सौदा की लगभग समूची (सात करोड़) साध-संगत ने देश-विदेश में इस अभियान को अपनाते हुए बड़े स्तर पर पौधा रोपण किया। इसके उपरांत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर वर्ष 15 अगस्त के उपलक्ष्य में पौधारोपण करती आ रही है। पौधारोपण का यह अभियान अब तक 17 वर्ष पूरे कर चुका है। इन 17 सालों में साध-संगत ने देश व दुनिया में 170 मिलियन यानि 17 करोड़ पौधे रोपित किए हंै। गौरतलब है कि पौधारोपण के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व कीर्तिमान दर्ज हैं। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत अपने परिवार की हर खुशी-गमी के अवसर पर पौधा लगाती है, जैसे जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ या बरसी इत्यादि।
Table of Contents
अवतार दिवस लेकर आया हरियाली की सौगात
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 2024 को सुबह 7 बजे जैसे ही एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (यूपी) में पौधा रोपित करते हुए अभियान की शुरुआत की तो शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्टÑ, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना सहित देश और दुनिया में साध-संगत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर घर-आंगन, खेतों, पार्कों, स्कूलों, पंचायती भूमि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण में जुट गई। खास बात यह भी रही कि पौधारोपण में बच्चे और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। साध-संगत ने देश-विदेश में अपने-अपने ब्लॉकों में लाखों फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए।
पौधे की संभाल भी हमारी जिम्मेवारी
बता दें कि पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा 17वर्षों में अब तक 17 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपित कर पर्यावरण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। डेरा सच्चा सौदा के इस पौधारोपण अभियान की खास बात यह भी है कि संगत पौधारोपण करने के साथ-साथ इन पौधों की अपने बच्चों की तरह जब तक कि वो पेड़ नहीं बन जाते, सार-संभाल की जिम्मेवारी भी उठाती है। वर्णनीय है कि इसीलिए 80 प्रतिशत से ज्यादा पौधे पेड़ों के रूप में धरती को महका रहे हैं। पूज्य गुरु जी का देश-विदेश के पर्यावरण संरक्षण हेतू बहुत ही सराहनीय परोपकार है।