Finanza Fest 25

मीठीबाई का फिनान्ज़ा’25: Finanza Fest 25 वित्तीय और उद्यमिता का महोत्सव

मीठीबाई कॉलेज ने अपने प्रतिष्ठित अंतर-महाविद्यालयी वित्तीय और उद्यमिता महोत्सव ‘फिनान्ज़ा’ के 8वें वैश्विक संस्करण का भव्य आयोजन 11 और 12 दिसंबर को किया। फेस्ट प्रतिनिधि ने “सच्ची शिक्षा” विशेष संवाददाता को बताया कि मुंबई का यह तेजी से विकसित हो रहा महोत्सव वित्तीय और उद्यमिता के क्षेत्र में एक अग्रणी मंच के रूप में स्थापित हो चुका है।

इस वर्ष के आयोजन में सफारी, एलआईसी, यूटीआई, यूनियन बैंक, लक्मे एकेडमी, प्लम, एपिगामिया और स्टारबक्स जैसे प्रमुख ब्रांड्स ने सहभागिता की। महोत्सव ने स्थिरता से लेकर वित्तीय साक्षरता तक विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया, जिसने इसकी व्यापक दृष्टि को प्रदर्शित किया।

Finanza Fest 25 पहला दिन – ज्ञान का संगम

11 दिसंबर को जुहू जागृति हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं की उपस्थिति रही:

  • मुंबई स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. फिलिप मौरिन ने भारत-फ्रांस शैक्षणिक सहयोग पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
  • रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञ श्री रफीक मर्चेंट और श्री भावेश कवारे ने प्रोपर्टी के क्षेत्र के भविष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
  • फिनप्रो वेल्थ के श्री हर्ष वीरा और क्रेडेंस वेल्थ के कीर्तन ए. शाह ने वित्तीय साक्षरता और संपत्ति निर्माण पर मूल्यवान जानकारी साझा की।

Finanza Fest 25 दूसरा दिन – वित्तीय विमर्श

12 दिसंबर को मुकेश पटेल सभागार में आयोजित वित्तीय शिखर सम्मेलन में प्रमुख कॉरपोरेट नेतृत्व की भागीदारी देखी गई:

  • टाटा स्टारबक्स की मुख्य वित्तीय अधिकारी सुश्री एश्वीन आनंद
  • रेमंड लिमिटेड के श्री अमित अग्रवाल
  • गोदरेज एंड बॉयस के श्री पीरूज मोवदावाला

इन विशेषज्ञों ने वित्तीय रणनीतियों और नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का समापन जी बिजनेस के प्रबंध संपादक श्री अनिल सिंघवी के प्रेरक संबोधन के साथ हुआ।

फिनान्ज़ा’25 ने वित्तीय जागरूकता और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों और पेशेवरों के बीच ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान का एक सशक्त माध्यम बना।

राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ‘ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस महोत्सव के मीडिया पार्टनर्स हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!