Make cosmetics at home

घर पर ही तैयार करें सौंदर्य प्रसाधन

क्या आप बाजार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधनों की बढ़ती कीमत से परेशान हैं? क्या आपको बाजार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधनों पर अब भरोसा नहीं रहा?

यदि ऐसा है तो फिर सौंदर्य प्रसाधनों के लिए बाजार में जाने के बजाए आप इसके लिए स्वयं हाथ-पैर चलाना प्रारंभ कीजिए, यानी सौंदर्य प्रसाधनों का निर्माण घर पर ही स्वयं कीजिए।

Also Read :-

यहां कुछ उपयोगी प्रसाधनों के निर्माण की आसान विधि प्रस्तुत है:-

चेहरे के लिए:-

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल तथा चुटकी भर हल्दी को मिला कर सप्ताह में एक बार चेहरे पर लगाइये। दस मिनट इस लेप को चेहरे पर छोड़ दीजिए। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें और साफ चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।

नाक के लिए:-

एक चम्मच जौ का आटा, एक चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस तथा उतनी ही मात्र में गुलाबजल मिला कर लेप बना लें। इस लेप को नाक पर लगाने से पहले नाक की क्र ीम से अच्छी तरह से मालिश कर लें। उसके बाद तैयार लेप को लगा कर दस मिनट तक छोड़ दें।

Also Read:  International Cycle Day: लगाइये तंदरुस्ती के2 पैडल | अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस

निर्धारित अवधि के अंदर लेप सूख जाएगा। इस सूखे लेप को हाथ से रगड़ कर छुड़ा लें। इसके बाद लेप वाले भाग सहित पूरे चेहरे को पानी से धो लें। इस लेप के उपयोग से कील के लिए नाक पर बने छेद को नुकसान नहीं पहुंचता जबकि मुल्तानी मिट्टी से युक्त लेप के लगातार उपयोग से नाक के छिद्र के भर जाने का खतरा रहता है।

आंखों के लिए:-

आंखों के लिए लेप बनाते समय निम्नलिखित वस्तुएं आवश्यक हैं। एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच मलाई, आधा चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी, घिसा हुआ एक बादाम, तीन-चार बूंदें शहद। इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला कर लेप तैयार कर लें। इस लेप को आंख बंद कर लगा लें और दस मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। सूख गये लेप को ठंडे पानी से बिना रगड़े हुए छुड़ा लें। इसके बाद मॉश्चराइजर का उपयोग करें। इस लेप का प्रयोग सप्ताह में एक बार करें। इस लेप के लगातार इस्तेमाल से आंखों के नीचे का कालापन भी दूर किया जा सकता है।

गर्दन के लिए:-

जिस लेप का निर्माण आप चेहरे के लिए करती हैं, उसी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो गर्दन के लिए तैयार लेप में शहद का उपयोग भी कर सकती हैं।

होठों के लिए:-

होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए अलग से पेस्ट बनायें। इसके लिए आवश्यक है-एक चम्मच मलाई, आधा चम्मच दही, चार बूंद शहद, आधा चम्मच गुलाबजल तथा नींबू का रस। इन सामग्रियों को मिला कर जो लेप तैयार होता है, उसे पांच मिनट तक होंठों पर लगा कर पानी से धो लें। इस लेप का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो-तीन बार कर सकती हैं।

Also Read:  दिलकश नजारा पेश करता है Statue of Unity

सीने के लिए:-

पहले इन सामग्रियों को इकट्टा कर लें- जौ का आटा दो चम्मच, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच हल्दी, चंदन का पाउडर चुटकी भर तथा एक चम्मच गुलाब जल। इन सामग्रियों को मिला कर लेप तैयार कर लें। इस विधि से बने लेप को शहद एवं दही के साथ सीने पर अच्छी तरह से मल लें। थोड़ी देर बाद इस लेप को ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद किसी बॉडी लोशन का प्रयोग करें। सप्ताह में एक बार इस लेप का इस्तेमाल करें। इससे सीना सुडौल बनता है।

हाथ-पैर के लिए:-

हाथों तथा पैरों को अन्य अंगों की अपेक्षा अधिक कठिन काम करना पड़ता है। इसलिए हाथ एवं पैर की देखभाल के लिए थोड़ा समय आप दे सकती हैं। इसके लिए निम्नलिखित सामग्रियों से तैयार लेप का इस्तेमाल करें। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच पिसी चीनी, एक चम्मच गुलाबजल, दो चम्मच पीसी हुई मसूर दाल, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, संतरे के छिलके का पाउडर या पिसा हुआ छिलका। इन सामग्रियों को दही में मिला कर लेप तैयार कर लें तथा उसे हाथ-पैर पर लगायें। लेप को दस-पंद्रह मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी के साथ रगड़-रगड़ कर लेप छुड़ा लें।

एड़ियों के लिए:-

एड़ियों के लिए भी घर पर लेप बनाया जा सकता है। इसके लिए विधि इस प्रकार है-पहले आधा कप सरसों के तेल को गरम करें।

गरम तेल में थोड़ा सा मोम डाल कर उसे चलाती रहें। जब गाढ़ा लेप तैयार हो जाए तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद लेप को सुरक्षित किसी शीशी में रख लें। रात में सोने से पहले प्रतिदिन इस लेप को एड़ियों पर लगाएं।
-पूनम दिनकर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here