Meraki Fest Registration starts

एनएमआईएमएस के.पी. मेहता स्कूल ऑफ लॉ का मेराकी फेस्ट 25 फरवरी से, रजिस्ट्रेशन शुरू

मेराकी, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का 3 दिवसीय सांस्कृतिक इंटर-कॉलेज फेस्ट है। यह फेस्ट संगीत, नृत्य, साहित्य, कला और फोटोग्राफी क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को अपनी कला प्रदर्शन का मंच देता है।

Meraki Fest टीम मेराकी ने सच्ची शिक्षा संवाददाता शाइना को बताया कि इस वर्ष मेराकी फेस्ट 25, 26 और 27 फरवरी को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। बता दें, इस वर्ष के संस्करण का थीम “सिनेफिलिया” है।

टीम ने आगे बताया कि मेराकी के इस साल के संस्करण में अब तक हमने नरेश अय्यर और हमसिका अय्यर जैसे रंगमंच के पार्श्व गायकों के साथ बातचीत के इंस्टाग्राम लाइव सेशन की मेजबानी की है तथा साथ ही फेस्ट नये गीत प्रमोशन का भी गवाह बना। मेराकी फेस्ट ने विभिन्न हस्ति के साथ कार्यशालाओं की एक महत्वपूर्ण श्रृंखला आयोजित कर 52,260 रुपये जुटाए जो प्रसिद्व गायक मोहित चौहान के एनिमल्स आर पीपल टू ट्रस्ट दान कर दिए गये। बता दें कि इन पैसों से बेजुबानों (लावारिस जानवरों) की भूख मिटाने के लिए खाने का इंतजाम किया जायेगा।

इस बार मेराकी फेस्ट विभिन्न प्रकार के 20 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने जा रहा है; कला प्रदर्शन (पीए), फाइन कला (एफए), साहित्यिक कला (एलए), प्रबंधन कार्यक्रम (एमई), फोटोग्राफी और गेमिंग कार्यक्रम जिसे कुछ प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। इस बार विजेताओं को 65000 रुपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी तथा साथ कुछ अन्य उपहार भी दिए जायेगें।

टीम मेराकी ने आगे बताया कि, बाय हुक या बाय शुक (पीए), मर्डर इंक (एलए), चीकी ब्लाइंडर्स (एफए), मेक सेंट्स (एमई) और गेमिंग जैसे कार्यक्रम उत्सव में शामिल हैं। उत्सव के हाइब्रिड मोड के दौरान, ऑफ़लाइन घटनाओं में द स्प्लिट (अभिनय), इम्प्रोवोग (गायन), मैशपिफ़ (मैशप गीत), बाय हुक या बाय शुक (नृत्य), वर्सेज वर्सेज (कविता), चीकी ब्लाइंडर्स (मेकअप), ब्यू-हेम-इया (मॉडलिंग) और हाउज़ माई लाइन अप (क्रिकेट नीलामी) शामिल हैं।

रजिस्ट्रेशन ओपन हैं, आप रजिस्ट्रेशन व कार्यक्रमों की जानकारी के लिए फेस्ट की वेबसाइट को फॉलो करें : http://meraki.nmims.edu/

प्रत्येक इवेंट के लिए स्लॉट सीमित हैं और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही बुकिंग की जाएंगी। KPMSOL के गलियारों में एक सिनेफिलिक अनुभव के लिए हमसे जुड़ें और अद्भुत उपहार और पुरस्कार जीतने का मौका न चूकें।

बता दें, मेराकी फेस्ट ( Meraki Fest )में राष्ट्रिय पत्रिका सच्ची शिक्षा मीडिया पार्टनर हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!