मौजपुर धाम में उगे डेढ़ किलो के आलू – मेहनत: पूज्य गुरु जी के टिप्स से सुगम खेती
एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम, बुधरवाली (श्रीगंगानगर) में पूज्य गुरु जी के अनमोल टिप्स व सेवादारों की मेहनत की बदौलत आॅर्ग्रेनिक आलू की खेती चर्चा में है। दरअसल, यहाँ आलू की खेती में बेहतर उत्पादन के साथ-साथ खुदाई दौरान डेढ़-डेढ़ किलोग्राम के आकार के आलू मिले हैं, जो आस-पास के लोगों में कोतुहल का विषय बने हुए हैं।

श्रीगंगानगर से सटे सादुलशहर में स्थित इस दरबार में आलू की फसल खुदाई की सेवा हुई। करीब डेढ़ बीघा जमीन पर आलू की फसल बोई गई थी और करीब 300 क्विंटल आलू की पैदावार हुई है। साध-संगत ने आलू खुदाई की सेवा की और मात्र तीन घंटों में ही पूरे खेत से आलू निकाल लिए और बाद में उन्हें पैकिंग करने की सेवा की।
कृषि विशेषज्ञ के तौर पर विख्यात हैं पूज्य गुरु जी
पूज्य गुरु जी बचपन से ही खेतीबाड़ी के कार्यों से जुड़े रहे हैं। परंपरागत व आधुनिक तरीकों में सामंजस्य बैठाकर पूज्य गुरुजी एक जमीन पर एक साथ कई-कई फसलें तैयार करते रहे हैं। पूज्य गुरु जी के पावन दिशा-निर्देशन में शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा में रेतीले टिब्बों पर सेब, बादाम, चीकू इत्यादि फलों को कामयाब कर दिखाया है। कृषि क्षेत्र में ऐसे अदभुत कौशल के लिए पूज्य गुरुजी को कई अवार्ड भी मिले चुके हैं।
































































