सेमनाले में आई दरार सेवादारों ने संभाला मोर्चा
डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सरसा (Shah Satnam Ji Green-S-Welfare Force Wing ) जिले के 3 गांवों के लिए फरिश्ता साबित हुई।
दरअसल चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाले हिसार घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन सेमनाले में अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में गांव शाहपुरिया के पास दरार आ गई। ग्रामीणों के प्रयासों के बावजूद दरार भरी नहीं जा सकी।
इस दौरान तेज बहाव के चलते पानी खेतों से होते हुए गाँव शाहपुरिया के आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच गया।
इसके पश्चात प्रशासन के सहयोग मांगने पर रात्रि के समय में ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों सेवादार मौके पर पहुंचे व प्रशासन कर्मियों के साथ दरार भरने के कार्य में जुट गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डेरा अनुयायियों ने दरार को भर दिया। जिससे ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, गांव शाहपुरिया के पास सेमनाले में दरार आने से इस एरिया में सैकड़ों एकड़ में खड़ी ग्वार, बाजरे, नरमे, कपास की फसल जलमग्न हो गई। किसान दीवान चंद, धोलू राम के अनुसार सुबह करीब 10 बजे सेम नाले में दरार आ गई थी। जिसको ग्रामीण व किसानों ने अपने स्तर पर पाट दिया था। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते देर सायं एक बार फिर सेम नाला पीछे शाहपुरिया के पास टूट गया।
ग्रामीणों के प्रयासों के बावजूद जब दरार को भरा नहीं जा सका तो प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन से मदद का आग्रह किया। इस पर डेरा सच्चा सौदा का प्रबंधन तुरंत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादारों को मौके पर लेकर पहुंचा।
सेवादारों ने मौके पर पहुंचते ही रणनीति बनाकर दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। सेम नाले के तेज बहाव के चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें डूब गई।
यही नहीं, पानी खेतों से होते हुए गांव शाहपुरिया के आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक तक पहुंच गया। पानी के तेज बहाव के चलते शक्करमंदोरी, शाहपुरिया और तरकांवाली गांवों में भी नुकसान का खतरा बन गया था, लेकिन ऐन मौके पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सेमनाले में आई दरार को भर दिया।
इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सिंचाई विभाग के अधिकारी आत्मा राम भांभू, डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां, एक्सईएन मंदीप सिहाग, एक्सईएन एन.के. भोला, तहसीलदार गुरदेव सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
उपायुक्त अनीश यादव ने बढ़ाया हौंसला, सराहा
सरसा उपायुक्त अनीश यादव ने सेमनाल में आई दरार भरने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और प्रशासन कर्मियों का हौंसला बढ़ाया और उनके कार्य की सराहना की।
वहीं ग्रामीणों ने भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त किया। बता दें कि प्रशासन के आग्रह पर डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार साथ लेकर मौके पर पहुंचे और प्रशासन कर्मियों के साथ मिलकर राहत कार्य चलाया।
हिसार घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन सेमनाले में आए तेज बहाव को रोकन के लिए रात्रि को ही मिट्टी कट्टे तैयार करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग सेवादार।