कन्यादान कर निभाया प्यारे पापा का फर्ज
- दो शाही बेटियों की हुई शादियां
- शाही आसरा आश्रम के चार बेटों के विवाह की पूरी की रस्में
वो बेटियां, जिन्हें गर्भ में ही मार दिया जाना था या जिन्हें माँ-बाप मरने के लिए कूड़े के ढेर पर छोड़ गए थे। लेकिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऐसी 21 बेटियों को न केवल अपनाया बल्कि माँ-बाप की जगह खुद अपना नाम दिया।
इनका पालन पोषण किया, पढ़ाया-लिखाया और इन्हें काबिल बनाया। ऐसा काबिल बनाया कि इनमें से कई बेटियों ने शिक्षा व खेलों में देश का नाम रोशन किया। बरनावा आश्रम में आॅनलाइन कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरु जी ने अपनी दो शाही बेटियों सुचेतना इन्सां व खुशबू इन्सां की शादी अपने पावन सान्निध्य में सम्पन्न करवाई। वहीं शाही आसरा आश्रम के चार नवयुवक भी कुल का क्राउन के साथ विवाह बंधन में बंधे। पूज्य गुरु जी ने अपनी नेक व कड़ी मेहनत की कमाई में से शादी के बंधन में बंधी शाही बेटियों को सात-सात लाख और शाही आसरा आश्रम के बेटों को पांच-पांच लाख रुपये की एफडीआर टोकन आॅफ लव के रूप में दी।
1. हर्षदीप इन्सां (शाही आसरा आश्रम) सुपुत्र फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
कुल का क्राउन: अरविंद इन्सां सुपुत्री मीना इन्सां व रामलाल इन्सां, निवासी सरसा (हरि.)
2. गुरकीरत इन्सां (शाही आसरा आश्रम) सुपुत्र फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
कुल का क्राउन: अर्शप्रीत इन्सां सुपुत्री कंचन इन्सां व सुरेश कुमार, निवासी कैथल (हरि.)
3. जयजीत इन्सां (शाही आसरा आश्रम) सुपुत्र फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
कुल का क्राउन: संदीप इन्सां सुपुत्री मनजीत कौर इन्सां व अमरजीत सिंह इन्सां, निवासी सरसा (हरि.)
4. स्नेहदीप इन्सां (शाही आसरा आश्रम) सुपुत्र फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
कुल का क्राउन: सिमरदीप इन्सां सुपुत्री हरदीप कौर इन्सां व सुखवंत इन्सां, निवासी मियांवाला, देहरादून (उत्तराखंड)
शाही बेटी: सुचेतना इन्सां सुपुत्री फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
लड़का: महक इन्सां सुपुत्र धर्मपाल इन्सां व रोजी इन्सां, निवासी सरसा (हरि.)
शाही बेटी: खुशबू इन्सां सुपुत्री फॉस्टर फादर पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
लड़का: अनमोल इन्सां सुपुत्र धर्मपाल इन्सां व सचंखडवासी सोमा रानी इन्सां, निवासी दोदा, जिला मुक्तसर (पंजाब)