Parenting tips in hindi to raise your children effectively - Sachi Shiksha

एक जमाना था जब मां Parenting Tips अपने घर का काम करती रहती थीं या थक-हार कर दोपहर में सोई रहती थी और उनका बच्चा दुनिया जहान की शैतानियां करता रहता, इधर-उधर खेलता, कभी पड़ोसियों के घर चला जाता, कभी आंगन में पड़े बर्तनों की उठा-पटक करता, तो कभी घर के सामने मिट्टी में खेलकूद में मस्त रहता। मां नहला-धुला देती, समय पर उसकी पेट पूजा करवा देती और मस्त रहती। पापा सुबह-शाम गोदी में लेकर जरा दुलार लेते और बाकी वक्त अपने काम में लगे रहते।

यकीन मानिए न तो इन बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता था न ये शारीरिक या बौद्धिक रूप से कमजोर होते थे। इन्हें हर महीने या बीस दिन में डाक्टरों की प्रिस्क्राइब की हुई एंटीबायोटिक भी नहीं खिलानी पड़ती थी। सर्दी जुकाम या बुखार होता तो मां काढ़ा पिला देती, चोट लगती तो हल्दी या बोरिक पाउडर लगा देती, फिर छुट्टी।

ये बच्चे अपने ही खेल ईजाद करके आपस में रेलगाड़ी, मछली जल की रानी, खो-खो, आइस-पाइस (छुप्पन-छुप्पी) आदि खेलते रहते थे। कभी बस के कंडक्टर बन जाते, तो कभी अपनी गुड़िया और गुड्डे का ब्याह रचाते।

ओवर प्रोटेक्शन बना रहा कमजोर Parenting Tips

लेकिन आज कल के पेरेन्ट्स अपने बच्चों के प्रति ओवर प्रोटैक्टिव हो गए हैं और उनकी एक एक गतिविधि पर तीखी नजर रखते हैं। उन्हें हर पल अपने बच्चे के बीमार पड़ने का डर लगता है। सच तो यह है कि इसी वजह से आजकल बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से नाजुक होने लगे हैं। इतनी पहरेदारी से उनका दम घुटता है। मां बाप की अतिरिक्त उम्मीदों से उन्हें बचपन से ही स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी मानसिक बीमारियां जकड़ लेती हैं और आउटडोर स्पोर्ट्स में हिस्सा न लेने के कारण उनकी बाडी फिटनेस कम होने लगी है। मां-बाप बच्चे को इलेक्ट्रानिक गैजेट्स दे देते हैं ताकि वह बाहर न निकलें और घर में खेले लेकिन इससे जल्दी ही उसे चश्मा चढ़ जाता है। हर वक्त की पहरेदारी और उसकी चिंता से जाने अनजाने में हम बच्चे का सर्वांगीण विकास होने से रोक देते हैं।

Parenting Tips बोर होने दीजिए, सीखेगा

Parenting Tips आखिर हमें बच्चे को हर वक्त क्यों इंटरटेन करना चाहिए? क्या दिक्कत है अगर हम कुछ देर उसे बोर होने दें या फिर अपने मनोरंजन का इंतजाम खुद ही करने दें ? या उसे अकेला छोड़कर अपनी कल्पना के सागर में गोते लगाने दें? बोरियत और अकेलापन बच्चों को बहुत कुछ सिखाता है। इसी से बच्चे में कल्पना शक्ति और क्रि एटिविटी का विकास होता है। अपने अकेलेपन को दूर करने के उपाय वह खुद ढ़ूंढ़ने लगता है।

बचपन अनमोल है और हम सब चाहते हैं कि हमारा बच्चा अपना सर्वोत्तम बचपन जिए लेकिन इसके लिए हर वक्त उसके आसपास मौजूद रहना, नाचना-कूदना, उसे हंसाना या उसकी एक-एक बात पर राजी हो जाना जरूरी नहीं है। इसके लिए उसका मानसिक और शारीरिक विकास कुदरती तौर पर होने देना जरूरी है। बंधन में रखेंगे, तो वह एक सीमित दायरे और खोल में ही सिमटा हुआ रह जाएगा।

उसे स्पेस दें

Parenting Tips मनोविज्ञानी कहते हैं कि बच्चों को हर वक्त अपने आसपास माता-पिता या बड़ों को देखकर डर लगता है। ऐसे में वह अपनी बालसुलभ गतिविधियों को सहज रूप से अंजाम नहीं दे पाता। ऐसा बच्चों के साथ ही नहीं, बड़ों के साथ भी होता है। कोई हमारे सामने आकर खड़ा हो जाए तो हम असहज हो जाते हैं और अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते. चाहे वह लेखन हो या फिर हिसाब-किताब आदि। बच्चों के सिर पर अगर आकर आप खड़े होंगे तो वह इसलिए डरेंगे कि अभी वह जो कुछ करेगा उसमें आप कमियां निकालेंगे।

इसलिए उन्हें अपना वक्त लेने दें और उसे उन्मुक्त होकर खेलने दें। हो सकता है कि आपका बच्चा कुछ अलग सोच रहा हो और कुछ अलग दिखाने की कोशिश कर रहा हो। इसके लिए उसका एकांत में रहना जरूरी है। बार-बार जाकर डिस्टर्ब न करें और दूर से उसकी गतिविधि या सृजन को देखें। बच्चा कुछ नया गढ़ेगा या खेलेगा तो आप खुद उसे देख कर निहाल हो जाएंगी। -शिखर चंद जैन

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FacebookTwitter, LinkedIn और InstagramYouTube  पर फॉलो करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!