कोल्ड कॉफी
Table of Contents
सामग्री:cold coffee
- दूध- 1 गिलास,
- कॉफी- आधा चम्मच,
- चीनी- 4 चम्मच,
- वेनिला आइसक्रीम -1 चम्मच,
- आइस क्यूब – कुछ पीस, काजू 4-5,
- बादाम 4-5.
Also Read :-
- चाय और कॉफी से लाभ और हानि
- आदतें सुधारें और वजन कम करें
- क्रिस्पी पॉकेट्स
- गर्मी में ताजगी देते हैं तरल पदार्थ
बनाने की विधि:cold coffee
कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल कर ठंडा कर लीजिए। फिर दूध के ठंडा हो जाने के बाद उसे मिक्सर जार में डालकर चीनी और कॉफी डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लीजिए। अब आप जिस गिलास में कॉफी सर्व कर रहे हैं, उसे लेकर उसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डाल दीजिए।
उसके बाद इसमें दूध और कॉफी के घोल को डाल दीजिए। अब इसमें ऊपर से 1 स्कूप वेनिला आइसक्रीम डाल दीजिए। अब आपकी कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है। अब कॉफी के ऊपर कटे काजू और बादाम से गार्निश कर लीजिए। अगर आपको कोल्ड कॉफी में चॉकलेट पसंद है, तो आप इसमें चॉकलेट सॉस भी डाल सकते हैं।