electric car without charging

बिना चार्जिंग के चलने वाली इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कारों को भारत में धीरे-धीरे काफी पसंद किया जाना शुरू हो चुका है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है, इसके बावजूद भी लोगों ने इलेक्ट्रिक कारों पर भरोसा दिखाना शुरू कर दिया है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के बीच लोगों का रूझान वैकल्पिक र्इंधनों वाले वाहनों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में यदि आपके पास बिना र्इंधन की कार चलाना का विकल्प मिले तो इसे कौन छोड़ना चाहेगा।

ऐसे में विभिन्न आॅटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कार का विकल्प पेश कर रही हैं। हालांकि कुछ विदेशी कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग सिस्टम को खत्म करने का एक बेहद आसान और असरदार तरीका निकाला है जिसकी बदौलत आप अपनी कार को बिना चार्ज किए भी मनचाही दूरी तक ले जा सकते हैं। दरअसल कुछ कंपनियां सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं जिन्हें सूरज की रौशनी से ही चार्ज किया जा सकता है, जिसका मतलब ये हुआ कि आपको इन्हें प्लग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अमेरिकी कंपनी एपटेरा मोटर्स कारपोरेशन ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जिसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

1600 किमी है माइलेज:

अमेरिका के इस आॅटोमोबाइल निर्माता ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जिसे कभी चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार एपटेरा पेराडिगम को कभी चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह कार सौर ऊर्जा यानी सूरज की किरणों से चार्ज होती है। इस कार की विशेषता यह है कि एक बार फुल चार्जिंग के बाद यह कार 1600 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

आर्कषक डिजाइन:

एपटेरा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेराडिगम को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह सूर्य की रौशनी को आसानी से अब्जॉर्ब करे ताकि कार की बैटरी को चार्ज किया जा सके। अनोखी बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार तीन पहियों वाली है। देखने से यह एक छोटी जेट फ्लाइट जैसा लुक देती है। कंपनी का दावा है कि कार को आसानी से सूर्य की रौशनी से चार्ज कर एक साल में 11,000 माइल्स यानी 17,700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। माइलेज के मामले में एपटेरा दिग्गज कंपनी टेस्ला से कहीं आगे निकल गई है।

इंजन:

एपटेरा पेराडिगम कार में 25.0 किलोवॉट से लेकर 100.0 किलोवॉट तक के बैटरी पैक का आॅप्शन दिया गया है। ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक 100 किलोवॉट फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मॉडल से लेकर 150 किलोवॉट आॅल व्हील ड्राइव पावरट्रेन तक के विकल्प चुन सकते हैं। यह कार अलग-अलग मॉडल के मुताबिक 134 बीएचपी से लेकर 201 बीएचपी तक का पावर जेनरेट कर सकती है।

रफ्तार:

एपटेरा पेराडिगम कार केवल 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है। एपटेरा ने सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का प्री-आॅर्डर सेल शुरू किया था। जिसमें एपटेरा पेराडिगम कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गई।

रंगों के विकल्प और कीमत:

एपटेरा पेराडिगम कार में दो लोग बैठ सकते हैं। कार को ब्लैक, व्हाईट और सिल्वर कलर्स के विकल्प के साथ उतारा गया है। अमेरिका में एपटेरा पेराडिगम कार की शुरूआती कीमत 25,990 डॉलर यानी करीब 19.1 लाख रुपये रखी गई है। जबकि कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 46900 अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपये है। कंपनी की योजना के मुताबिक इस कार का उत्पादन और डिलीवरी 2021 में शुरू हो जाएगा।

हंबल मोटर्स ने तैयार की एसयूवी:

एपटेरा पेराडिगम की तरह ही कैलीफोर्निया बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी हंबल मोटर्स ने एसयूवी हंबल तैयार की है और इसे दुनिया के सामने पेश कर दिया है। ये कार भी सोलर पॉवर्ड है जिसका मतलब ये हुआ कि ग्राहकों की जेब पर खर्च काफी कम होने वाले है। हंबल वन में बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर रूफ, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, पियर टू पियर चार्जिंग, री-जेनरेटिव ब्रेकिंग और फोल्ड आउट सोलर ऐरे विंग्स दिए गए हैं। इन सब की मदद से एसयूवी की बैटरी आसानी से चार्ज होती रहती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!