Flood Halp

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों के लिए ‘फरिश्ते’ बने सेवादार

  • बाढ़ पीड़ितों के लिए घर-घर पहुंचाया राशन, दवाइयाँ और पशुओं के लिए चारा
  • गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोज़पुर और फाज़िल्का सहित कई जिलों में चलाया राहत कार्य

पूज्य गुरु संत डॉ. एम.एस.जी. के आह्वान पर पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्र में भीषण बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार फरिश्ते बनकर पहुंचे। हज़ारों सेवादार कठिन परिस्थितियों के बावजूद गाँव-गाँव पहुँचे और बाढ़ पीड़ितों को राशन, दवाइयां, पशुओं का चारा और अन्य जरूरी राहत सामग्री वितरित की।

सेवादारों द्वारा गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोज़पुर और फाज़िल्का जिलों में निरंतर राहत सामग्री बांटी गई। गुरदासपुर जिले में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं के साथ राहत सामग्री से भरे वाहनों को आरटीओ नवजोत शर्मा ने पंचायत भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत टीमों का नेतृत्व कर रहे सच्चे नम्र सेवादार परमजीत सिंह इन्सां, बिन्द्र सिंह इन्सां, अवतार सिंह इन्सां व चरणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि जरूरतमंदों को आटा, चाय, चीनी, दवाइयाँ, तिरपाल, मच्छरदानी, पशुओं के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाला मक्की का अचार और अन्य आवश्यक सामान वितरित किया गया। गांव अकलिया के सरपंच दिलबाग सिंह और गांव संगतपुर के सरपंच चरणजीत सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार व्यक्त किया। वहीं आरटीओ नवजोत शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का यह प्रयास सराहनीय है।

मोगा के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में एडीसी मोगा चारुमिता ने राहत सामग्री से भरी 50 ट्रॉलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राहत सामग्री के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के 150 सेवादार भेजे गए। एडीसी चारुमिता ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री घर-घर जाकर वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री की आज बहुत जरूरत है। यह पहली खेप है और आगे भी कमेटी द्वारा राहत सामग्री भेजी जाएगी, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। इसके अलावा पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में भी राहत सामग्री लेकर हजारों सेवादार पहुँच रहे हैं।

Also Read:  विद्यालय का अनिवार्य अंग गणित प्रयोगशाला

अमृतसर जिले की अजनाला सब-डिवीजन के बाढ़ प्रभावित गांवों झुंज, रामदास, कोटली कुरटाना, बल्लड़वाड़ आबादी और तरनतारन जिले की पट्टी सब-डिवीजन के गाँव सभरा, झुग्गियां पीर बख्श, राहदाल आदि में राहत सामग्री वितरित की गई। तरनतारन के सहायक आयुक्त करनवीर सिंह ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट में ऐसी सेवा की अत्यंत आवश्यकता थी। इसके अलावा, तरनतारन सिविल अस्पताल के मुख्य फार्मेसी अधिकारी डॉ. बलविंदर सिंह और पशु चिकित्सक डॉ. प्रभदीप सिंह ने भी सेवादारों की सराहना की। झुग्गियां पीर बख्श के सरपंच अरविंदरजीत सिंह और राहदाल के गांव के सरपंच गुरसाहिब सिंह ने राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

जिला फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित इलाकों में डेरा सच्चा सौदा ने राहत कार्य चलाया। राहत सामग्री से भरी 33 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र फाजिल्का से नायब तहसीलदार अराधना खोसला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के करीब 500 सेवादारों की राहत सामग्री वितरण में ड्यूटी लगाई गई। टीमों का नेतृत्व कर रहे सच्चे नम्र सेवादार गुरमेल सिंह इन्सां, नत्था सिंह इन्सां, सुभाष सुखीजा इन्सां और वनीत इन्सां ने बताया कि राहत सामग्री में घरेलू उपयोग का सामान जैसे चाय, चीनी, आटा, नमक, मिर्च, तेल, हल्दी, दवाइयाँ (मनुष्यों और पशुओं के लिए), तिरपाल, मच्छरदानी, मच्छरों से बचाव की दवाइयां, पशुओं के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाला अचार आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।

नदी में गिरे बच्चे को सुंदर लाल इन्सां ने सकुशल बाहर निकाला

हिमाचल प्रदेश के बद्दी नालागढ़ के बीच में बह रही नदी में एक 7 साल का बच्चा पैर फिसलने से नदी में गिर गया। उसके साथी बच्चों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए, परंतु पानी के तेज बहाव को देखकर किसी ने भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई। पानी में घुमाव भी था, जिसमें फंसकर निकलना मुश्किल था। सच्चे नम्र सेवादार सुंदर लाल इन्सां (छोटा खड्डा नजदीक अंबाला कैंट निवासी) ने बताया कि वह और उनके साथी अपनी सेवा के दौरान वहां से गुज़र रहे थे। इस दौरान उन्होंने नदी में डूब रहे बच्चे को देखा, तो सुंदर लाल ने पुल के ऊपर से बच्चे की दूरी का अनुमान लगाकर पानी में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया। हालांकि पानी के अंदर पत्थर होने के कारण वो तेज गति से तैर नहीं पा रहा था, लेकिन उसे अपने सतगुरु जी पर पूरा भरोसा था कि वो कुछ नहीं होने देंगे। जब वो बच्चे को सुरक्षित बाहर लेकर आया, तो सबने खूब प्रशंसा की।

Also Read:  सर्दियों में त्वचा की देखभाल

पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने मूनक के पास राहत कार्यों में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से मुलाकात की और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं समूह सेवादारों का अति आभारी हूँ, जो इस मुश्किल समय में एकजुट होकर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।