देशभक्ति व गुरु-भक्ति से परिपूर्ण रही गुरु पूर्णिमा
हर घर में लहराएगा तिरंगा, देश की आन, बान और शान के लिए मर मिटेंगे
स्वच्छ भारत मुहिम को नई गति देगा मोबाइल टॉयलेट मिशन
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने गुरूभक्ति व देशभक्ति के अनूठे प्रण लिए। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से डेरा प्रेमियों ने दो नए मानवता भलाई कार्य शुरू करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ स्थापित करेंगे और देश की आन-बान-शान के लिए मर मिटने को भी तैयार रहेंगे।
Also Read :-
वहीं देशभर में चल रही स्वच्छ भारत मुहिम को नई गति देने के लिए हाइवे किनारे और बड़े शहरों में मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करेंगे। 13 जुलाई की सायं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में साध-संगत ने आॅनलाइन कार्यक्रम से भागीदारी की। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया कि बहुत लम्बी रोड़ के किनारों पर या बड़े-बड़े शहरों में मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध किया जाए, जहां सीवरेज की पाइप हों। ताकि हमारा देश स्वच्छ रहे, इस आह्वान पर साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े करके संकल्प लिया। पूज्य गुरु जी ने प्रशासन की अनुमति से कानूनी रूप से इस कार्य को करने के लिए कहा।


































































