Home decor plants will enhance the beauty of the corners of the house

घर के कोनों की खूबसूरती बढ़ाएंगे होम डेकोर प्लांट्स
हाउस प्लांट्स की खूबसूरती को कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता। ये इनडोर प्लांट्स दो काम करते हैं। सबसे पहले तो यह आपके घर में प्रकृति की ताजगी लाते हैं और दूसरी बात घर के जिस कोने में लगे होते हैं,

उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। इनके अन्य फायदों की बात करें तो इन्हें देखकर आपका मूड खिल उठता है। ये आपके घर की साज-सज्जा में रंग भर देते हैं। और तो और इनकी देखरेख करते-करते आपकी गार्डनिंग स्किल भी निखर उठती है। यहां हम कुछ ईजी टू मेंटेन प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं,

जो आपके घर या आॅफिस को खूबसूरत बनाने में अपने हिस्से का योगदान देते हैं।

जेड प्लांट्स:

झाड़ियों जैसे दिखनेवाले इन गूदेदार प्लांट्स को ट्रिम करना काफी आसान होता है। अगर इनकी सही से देखभाल की जाए तो इनमें पिंक कलर के फूल खिलते हैं। सूरज की रोशनी में इनपर लाल या पीली छटा भी दिखती है। यह एक लो मेंटेनेंस प्लांट है, जिसे बहुत कम पानी चाहिए होता है। यहां तक कि गर्मियों में भी इनका कम पानी में गुजारा हो जाता है।

स्नेक प्लांट्स:

इस प्लांट का घर की अंदरूनी साज-सज्जा में काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसको भी बहुत कम या न के बराबर देखभाल की जरूरत होती है। स्नेक प्लांट एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है। ये हवा से टॉक्सिन्स को निकाल बाहर करते हैं। ये उन कुछ प्लांट्स में शामिल हैं, जो रात में कार्बन डायआॅक्साइड घटाते हैं। इनका काम कम रोशनी में भी चल जाता है। ये किसी भी तरह की मिट्टी में उग सकते हैं। इनकी देखभाल करते समय आपको एक ही बात का ख़्याल रखना होता है कि इनमें बहुत ज्यादा पानी न पड़ जाए।

एलोवेरा:

एलोवेरा अपने औषधीय गुणों के चलते एक जाना-माना पौधा है। यह ठंडक पहुंचाने और घावों को हील करने के अपने गुणों के लिए मशहूर है। यह एक स्टेमलेस यानी तना विहीन गूदेदार पौधा है। इसकी मोटी-मोटी प्लपी पत्तियां घर के अंदर भी अच्छी तरह से डेवलप हो सकती हैं। इसे अतिरिक्त देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें कीड़े भी नहीं लगते। जब इसको पर्याप्त सूरज की रौशनी मिलती है और रेतीली जमीन होती है, तब तो इसकी वृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी होती है। नागफनी की तरह ही, एलोवेरा को भी कम पानी चाहिए होता है।

फर्न्स:

यह पौधों की सबसे पुरानी प्रजातियों में एक है। इसमें न तो बीज होते हैं और न ही फूल लगते हैं। यह पत्तियों के घने झुरमुट की तरह बढ़ता है, जिसकी वजह से आपके घर के अंदर की खूबसूरती को बढ़ाता है। कहते हैं फर्न्स हवा और मिट्टी से जहरीली चीजों को निकालने में मदद करते हैं। इन्हें भी कम लाइट की जरूरत होती है। नमी युक्त मिट्टी में इनकी अच्छी वृद्धि होती है। पानी भी सामान्य चाहिए होता है।

फ्लैमिंगो फ्लावर्स:

अगर आप अपने होम गार्डन में हरे के अलावा दूसरे भी रंग जोड़ना चाहते हैं तो घर में फ़्लैमिंगो फ़्लावर उगाकर देखें। आॅरेंज, रेड से लेकर केसरिया, पर्पल, पिंक और यहां तक कि ब्लैक कलर में आनेवाले फ्लैमिंगो फ्लावर्स आपके घर के कोने को आर्टिस्टिक लुक देंगे। आप किसी खाली दीवार को क्लाइंबर फ़्लैमिंगो प्लांट से सजा दें। इन प्लांट्स को कम लाइट, नम मिट्टी और नॉर्मल पानी की जरूरत होती है।

मनी प्लांट्स:

मनी प्लांट्स की पत्तियां इसकी खासियत होती हैं। कभी-कभी ये कॉइन (सिक्के) जैसी दिखती हैं, इसीलिए इन्हें मनी प्लांट कहा जाता है। ये प्लांट्स न केवल बहुत ही आकर्षक दिखते हैं, बल्कि इनडोर प्रदूषण को कम करते हैं। मान्यताओं के अनुसार इन्हें लगाने से घर में समृद्धि आती है। इन्हें भी कम लाइट, रेतीली मिट्टी और कम पानी की जरूरत होती है।

गरबेरा डाइसिस:

गरबेरा अपने लंबे समय तक टिकनेवाले फूलों के लिए जाना जाता है। यह मोहक प्लांट कई रंगों में आता है-रेड, पिंक, पर्पल, मोव और यलो आदि। शुद्धता और निश्चछता का प्रतीक माने जाने वाले इस प्लांट को गिफ़्ट भी किया जाता है। इन्हें ठीक-ठाक धूप, नॉर्मल पानी और अच्छे ड्रेनेज वाली मिट्टी की जरूरत होती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!