Makeup mistakes that increase the effect of age -sachi shiksha hindi

मेकअप में गलतियां, जो उम्र के प्रभाव को बढ़ाती हैं

सुंदर दिखने के लिए अधिकतर महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं पर कभी कभी मेकअप की सही जानकारी न होने के कारण उन्हें मेकअप का लाभ कम और नुकसान ज्यादा मिलता है। वह जल्दी बूढ़ी लगने लगती हैं, बिना मेकअप के उन्हें पहचानना मुश्किल होता है।

आइए जानें कुछ ऐसी गलतियां जो हमारी उम्र को बढ़ाती हैं:-

होंठों को आउटलाइन न करना:-

ज्यों ज्यों उम्र बढ़ती है हमारे होंठों की प्राकृतिक लाइन हल्की पड़ती जाती है। इस पर जब हम लिपस्टिक लगाते हैं तो लिपस्टिक फैल जाती है और होंठों का आकार सही नहीं लगता। इसलिए अगर आप आउटलाइन बना कर उसमें लिपस्टिक लगाएंगी तो होंठ सही शेप के लगेंगे। नेचुरल पिंक रोज या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं। ज्यादा डार्क और मेटालिक शेड्स न लगाएं। इससे यंग लुक छिन सकती है। शियर लिप ग्लास का प्रयोग करें।

हैवी मेकअप करना:-

कई महिलाओं को हैवी मेकअप करने का शौक होता है या सारा दिन मेकअप मे रहने का। ऐसा करने वाली महिलाओं की त्वचा की प्राकृतिक चमक कम हो जाती है और आप उम्र से बढ़ी लगने लगती हैं। जब भी फांउडेशन लगाएं बाद में गीले मेकअप स्पांज से उन हिस्सों को दबाएं जहां झुरियां हों क्योंकि उन झुर्रियों में फाउंडेशन इकट्ठा हो जाता है और मेकअप पैची लगता है। गीले स्पांज से आपका फालतू फाउंडेशन हट जाएगा।

लाइट बेस मेकअप का प्रयोग करना:-

हमेशा अपनी त्वचा के प्राकृतिक रंग से एक शेड डार्क लें ताकि आपका चेहरा और अधिक सुंदर और ग्लोइंग लगे। इससे आप अपनी उम्र से छोटे लगेंगे अगर आप एक शेड हल्का लगाती हैं तो उम्र का प्रभाव दिखेगा।

हैवी कंसीलर का प्रयोग करना:-

कंसीलर का प्रयोग ब्रश से करें। बिना ब्रश के कंसीलर लगाने से आंखों के नीचे उम्र के साथ आई झुर्रियां और हाइलाइट होने लगेंगी। कंसीलर हल्का लगाएं ताकि ब्रश की सहायता से वह त्वचा में समा जाएं। उम्र के साथ आंखों के नीचे की त्वचा पतली हो जाती है और झुर्रियां ज्यादा लगने लगती हैं।

फेस पाउडर का प्रयोग:-

अधिकतर महिलाएं पूरे चेहरे पर फेस पाउडर का प्रयोग करती हैं जो मेकअप के अनुसार सही नहीं। फेस पाउडर का प्रयोग चेहरे के उन स्थानों पर करें जहां एक्सट्रा शाइन हो ताकि उसे कम कर सके, जैसे नाक और ठोढ़ी पर चमक ज्यादा होती है। तभी उस पर फेस पाउडर फिनिशिंग टच देने पर लगाएं। अगर आप पूरे चेहरे पर फेस पाउडर लगा रही हैं तो आंखों के आसपास न लगाएं। झुर्रियां ज्यादा उभरकर आएंगी और त्वचा ज्यादा खुश्क लगेगी।

ब्लश आॅन का इस्तेमाल:-

ब्लशआॅन आपके मेकअप में चार चांद लगाता है अगर उसका सही प्रयोग किया जाए। ब्लश आॅन हमेशा चीकबोन के सबसे उभरे भाग पर ब्रश की सहायता से लगाएं।अधिकतर महिलाएं नाक के पास लगाती हैं और डार्क भी जो ज्यादा उम्र दर्शाता है। ब्लश आॅन रोज शेड वाला प्रयोग करें, ताकि चेहरा ताजा और जवां लगे।

मस्कारा का इस्तेमाल:-

पलकों पर मस्कारा कभी भी दोनों तरफ न लगाएं, महिलाएं अधिकतर ऐसा ही करती हैं जो सही नहीं। इसके दोनों तरफ के प्रयोग से आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल और झुर्रियां उभरकर दिखती हैं। ऊपरी तरफ पलकों पर मस्कारा लगाएं। अधिक थिक मस्कारा भी न लगाएं क्योंकि सूखने पर पलकों से चेहरे पर गिरकर आपका मेकअप बिगाड़ सकता है। काले रंग वाला मस्कारा ही लगाएं। इसी प्रकार आईलाइनर भी आंख के ऊपरी लिड पर लगाएं। नीचे लगाने पर आपके डार्क सर्कल्स ज्यादा दिखाई देंगे। इसी प्रकार आंखों पर या चेहरे पर स्पार्कल न लगाएं।Þ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!