ब्यूटी के लिए मिल्क फेशियल
अभी तक दूध का प्रयोग त्वचा की सफाई हेतु प्रयोग किया जाता था। मिल्क फेशियल आधुनिक फैशन का नया टेंÑड है जिससे त्वचा को पौष्टिकता मिलती है, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है, त्वचा जवां, चमकदार और नमी से भरपूर लगती है, त्वचा लूज होने से भी बचती है। इतने फायदे हैं मिल्क फेशियल के। आइए जानें कैसे करें मिल्क फेशियल।
सबसे पहले त्वचा की सफाई करें। त्वचा की सफाई हेतु चार चम्मच कच्चा दूध लें, इसमें रूई को भिगोकर चेहरे और गर्दन पर मलें ताकि त्वचा अच्छी तरह साफ हो जाए। उसके बाद कच्चे दूध में पपीता और ओट्स मैश कर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे, गर्दन पर लगाएं और 5 से 7 मिनट तक हल्की मालिश करें। आंखों पर टमाटर स्लाइस रख कर आंखें बंद रखें। मसाज के 2 से 3 मिनट बाद चेहरे को स्टीम दें। त्वचा ग्लो करने लगेगी।
Table of Contents
अगर त्वचा की चमक बढ़ानी है तो:-
मिल्क पाउडर में तरबूज, ककड़ी का रस और दही मिलाएं। दूध पाउडर एक चम्मच काफी है, एक चम्मच दही, तरबूज का रस दो चम्मच और ककड़ी का रस दो चम्मच एक कटोरी में मिला लें अब इसका पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। त्वचा की रंगत, कोमलता और मजबूती में सुधार आता है।
सनस्क्र ीन का काम भी करता है दूध:-
3 चम्मच गाढ़े दूध में 2 चम्मच चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे और गर्दन पर इस लेप को लगा रहने दें। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा, गर्दन धो लें। चंदन त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और चेहरे के काले धब्बों को दूर करता है, साथ ही धूप से जली त्वचा की भी मरम्मत करता है। सांवली त्वचा वाले सप्ताह में तीन बार इसका प्रयोग करें जो लोग धूप में अधिक बाहर निकलते हैं उन्हें भी सप्ताह में दो तीन बार इसका प्रयोग करना चाहिए।
तैलीय त्वचा के लिए:-
खीरा, दूध, नींबू का रस तैलीय त्वचा के लिए अच्छा होता है। खीरा छीलकर काटकंर पीस लें, पिसे हुए खीरे को दूध में मिलाएं और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। त्वचा का अतिरिक्त तेल कम होने लगता है।
साधारण त्वचा हेतु:-
साधारण त्वचा हेतु आधा कप दूध में एक चम्मच ओट्स और मैश किया पपीता मिलाएं। इसके अतिरिक्त 3 चम्मच टमाटर के टुकड़े, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच कद्दूकस किया आलू, 1 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच मलाई या गाढ़ी दही, 5 बादाम इन सबको मिक्सी में चर्म कर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट हेतु छोड़ दें बाद में गीले कपड़े से साफ कर सनस्क्र ीन लगाएं।
खुश्क त्वचा के लिए:-
अगर आपकी त्वचा खुश्क है तो एक चम्मच दूध में जैतून के तेल की कुछ बूंदें, चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं। 10 से 15 मिनट तक चेहरे,गर्दन पर लगा रहने दें। फिर चेहरा धो लें। त्वचा सॉफ्ट बनती है नमीदार भी।
गोरी त्वचा:-
अगर आप अपनी त्वचा की रंगत में सुधार चाहते हैं तो बादाम, हल्दी पाउडर और दूध लें। 5 बादाम भिगोकर उसे छील लें और दूध में डाल कर चर्न कर लें, उसमें चुटकी भर हल्दी का पाउडर डालें और चेहरे गर्दन पर 20 मिनट हेतु लगाएं। सूखने के बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज कर इसे साफ कर लें। त्वचा की रंगत में निखार आएगा।