MSG Bhandara

धूमधाम से मनाया एमएसजी पावन अवतार दिवस भण्डारा MSG Bhandara

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का 134वां पावन अवतार दिवस डेरा सच्चा सौदा में 5 नवम्बर को धूमधाम से मनाया गया। पावन एमएसजी अवतार दिवस के शुभ भंडारे पर शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम, सरसा में लाखों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।

शुरूआत में सत्संग पंडाल में सजी साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस की बधाई दी। समूचा पंडाल पवित्र नारे से गूंज उठा। पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से लाखों की संख्या में पहुंची साध-संगत ने पूरी तन्मयता से श्रवण किया।

कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का सुंदर बखान किया। इस दरमियान एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसमें गुरु महत्व पर विशेष चर्चा हुई, वहीं पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए नशों के खिलाफ जागरूक करते हुए गीत भी सुनाए गए। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा की पावन मर्यादानुसार तीन युगल ‘दिलजोड़ माला’ पहनाकर विवाह बंधन में बंधे। नामचर्चा सत्संग में उमड़ी साध-संगत को कुछ ही मिनटों में प्रशाद और लंगर भोजन खिलाया गया।

इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा सत्संग में मानवता भलाई कार्यों की मुहिम के तहत सर्दी के मौसम के चलते 134 परिवारों को कंबल वितरित किए गए। वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 1212 मरीजों का फ्री चैकअप और दवाइयां नि:शुल्क दी गई। इस दौरान 220 से अधिक डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रक्तदान भी किया।

Also Read:  Dussehra (Vijayadashami) साहस और संकल्प से हर बुराई का अंत निश्चित

बरनावा में भी मानवता भलाई कर मनाया पावन अवतार दिवस

MSG Bhandara एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी डेरा बरनावा (उत्तर प्रदेश) में 2 नवंबर को धर्म और संस्कृति का अनूठा दृश्य देखने को मिला। पूज्य शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस पर यहां भारी तादाद में यूपी और उत्तराखंड की साध-संगत पहुंची।

साध-संगत ने पावन एमएसजी भंडारे पर पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंद परिवारों को 134 कंबल वितरित किए। सुबह 11 बजे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के इलाही नारे के रूप में पूज्य गुरु जी को पावन एमएसजी अवतार माह के भंडारे की बधाई दी। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इसके उपरांत फूड बैंक मुहिम से जुड़ी एक रोचक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस पावन अवसर पर पहुंची साध-संगत को प्रसाद और लंगर-भोजन खिलाया गया।