फूल ही नहीं, दवाई भी है सदाबहार Medicine Flowers
यूं तो सदाबहार का पौधा हरेक जगह बड़ी आसानी से ढूंढने से मिल जाता है लेकिन इसे सदाबहार इसलिए कहा जाता हैं क्यूंकि इसका फूल हरेक मौसम में खिलता है। इसके फूलों को माला बनाने तथा पूजा के काम में अक्सर लिया जाता है परन्तु यह बात शायद कम ही लोगों को ज्ञात होगी कि इसके द्वारा कई रोगों का इलाज भी किया जाता है।
सदाबहार फूल को सदाफूली, नयनतारा आदि नामों से भी जाना जाता है। यह फूल न केवल सुन्दर और देखने में बेहद आकर्षक है बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होने के कारण कई रोगों के उपचार हेतु औषधि के रूप में भी देखा जाता है।शायद इन सभी गुणों को ध्यान में रखते हुए ही नेशनल गार्डेन ब्यूरो ने सन् 2002 को इयर आफ विंका के लिए चुना । इस फूल की एक खासियत यह है कि फूल तोड़कर रख देने पर भी पूरा दिन ताजा रहता है।
Medicine Flowers अगर इस पर किये गए शोधों की बात करें तो पता चला है कि यह बारूद जैसे पदार्थ की दर्गंध को भी निष्क्रिय करने की अद्भुत क्षमता रखता है। और तो और, इसी के चलते आज विस्फोटक क्षेत्रों और भंडारण वाली हजारों एकड़ भूमि को यह निरापद बना रहा है। ‘केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान’ द्वारा की गयी खोजों से यह भी पता चला है कि इसमें पाया जाने वाला क्षार रक्त कैंसर के उपचार में बहुत उपयोगी है।
इसके साथ ही यह रक्तचाप को कम करने और मधुमेह जैसी बीमारी को काबू में करने में बहुत सहायक है। कहा जाता है कि इस पर हुए अनेक शोधों के कारण जैसे-जैसे इसकी खूबियों का लोगों को पता चलता जाता है वैसे-वैसे इस की मांग भी देश-विदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसीलिए अब इसकी खेती भी की जाने लगी है। फलस्वरूप यह अनोखा पौधा अब संजीवनी बूटी बन गया है। आइये अब हम जानते हैं कि सदैव पूजा पर चढ़ाए जाने वाले सदाबहार फूल को किन-किन बीमारियों में रामबाण औषधि के रूप में उपयोग कर फायदा उठाया जा सकता है।
Table of Contents
Medicine Flowers रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए:-
अधिकतर चिकित्सकों की राय में, नित्य सदाबहार का सेवन करने से रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है और आप जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं।
मधुमेह हेतु लाभदायक:-
ऐसा माना जाता है कि सदाबहार फूल मधुमेह की बीमारी को नियंत्रित रखता है जबकि आधुनिक विज्ञान भी इन फूलों के सेवन के बाद रक्त में ग्लुकोज की मात्रा में कमी को प्रमाणित कर चुका है। बता दें कि सदाबहार के पौधे के चार कोमल पत्तों को साफ कर धोकर सुबह खाली पेट चबाएं और ऊपर से दो घूंट पानी पी लें। इससे मधुमेह मिटता है।
Medicine Flowers त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद:-
Medicine Flowers दादी माँ के घरेलू नुस्खों की बात करें तो इसकी पत्तियों के रस को ततैया या मधुमक्खी के डंक मारने पर लगाने से बहुत जल्दी आराम पहुंचता है। साथ ही इसके रस को घाव पर लगाने से घाव भी जल्दी सूखने लगता है। और तो और, त्वचा पर खुजली, लाल निशान या किसी तरह की एलर्जी होने पर पत्तियों के रस को लगाने पर भी बेहद आराम मिलता है।
मुहांसों का खात्मा करें:-
सदाबहार के फूलों और पत्तियों के रस को मुहांसों पर लगाने से कुछ ही दिनों में इनसे निजात मिल जाती है।इसके लिए पत्तियों और फूलों को पानी की थोड़ी सी मात्रा में पीस कर लेप को मुहांसों पर दिन में कम से कम दो बार अवश्य लगाएं।
बवासीर नाशक:-
आदिवासी जानकारों के अनुसार सदाबहार की पत्तियों और फूलों को कुचलकर बवासीर होने पर लगाने से बहुत लाभ मिलता है और ऐसा प्रतिदिन रात को सोने से पहले किया जाना ठीक होता है।
सर्दी जुकाम दूर भगाए:-
यदि हम सदाबहार की पत्तियों को तोड़कर और इसका रस निकालकर गर्म पानी के साथ सेवन करें तो सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है।
कैंसर के लिए संजीवनी:-
सदाबहार के फूलों का उपयोग अब कैंसर जैसे भयावह रोगों के लिए भी संजीवनी बूटी बन गया हैं। डांग जिले में अनेक आदिवासी इस पौधे के विभिन्न हिस्सों को ल्युकेमिया जैसे रोगों के निदान हेतु प्राय: अमल में लाते हैं।
घाव को सुखाए:-
आधुनिक शोधों के अनुसार, इसकी पत्तियों को तोड़ने पर जो दूध निकलता है, उसे घाव पर लगाये तो किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं होता है और घाव जल्दी सूख जाता है।
खाज-खुजली में आरामदायक:-
आयुर्वेदिक किताबों के शब्दों के अनुसार, सदाबहार की पत्तियों को तोड़ने पर निकलने वाले दूध को खाज-खुजली में लगाने पर आराम मिलता है। इसके लिए प्रभावित जगह पर दिन में कम से कम दो बार लेप जरूर किया जाना चाहिए।
-अनूप मिश्रा