पान-इलायची मिल्क शेक Paan Elaichi Milk Shake
सामग्री:
- 1 लीटर ठंडा दूध,
- 2 कप वनीला आइस क्रीम,
- 2 टीस्पून इलायची पाउडर,
- 2-3 पान के पत्ते,
- 12-15 बादाम (ब्लान्च करके छिलका उतारे हुए) शक्कर स्वादानुसार।
Paan Elaichi Milk Shake Recipe in Hindi विधि:
पान के पत्तों से डंठल निकालें और पत्तों को ठंडे पानी में रखें।
ब्लेंडर में पान के पत्ते, ब्लान्च किए हुए बादाम और थोड़ा दूध डालकर प्योरे बनाएं।
अब बाकी बचा हुआ दूध, वनीला आइस क्रीम, इलायची पाउडर और शक्कर डालें।
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह ब्लेंड करें।
पान इलायची मिल्क शेक तैयार है। इसे ग्लास में डालकर ठंडा सर्व करें।