चावल का आटा फैसपैक के लिए असरकारी

Rice Flour Face Pack चावल का आटा हमारी त्वचा को चिकना और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसके प्रयोग से त्वचा में कसाव आता है और हमारे खुले पोर्स भी छोटे होते हैं। जापान की महिलाएं चावल के मांड से लेकर चावल के आटे का चेहरे को निखारने में प्रयोग करती हैं। जापान की महिलाएं विश्वभर में सुंदर मानी जाती हैं। क्योंकि वे अपनी त्वचा का प्राकृतिक रूप से ध्यान रखती हैं। चावल में कई प्रकार के विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीआक्सीडेंट्स होते हैं जिससे त्वचा खूबसूरत लगती है।

आइए जानें चावल के आटे का प्रयोग कैसे किया जाए:- Rice Flour Face Pack

एक टोनर के रूप में:-

जिन लोगों की त्वचा तैलीय हो, उन्हें चावल के आटे में पानी मिलाकर रात्रि में रख देना चाहिए। प्रात: उसी पानी में आधा नींबू निचोड़ कर उसका पेस्ट तैयार कर लें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद उसे साफ पानी से धो लें। त्वचा पूरी तरह साफ हो जाएगी और त्वचा में चमक भी आएगी। प्रारंभ में सप्ताह में एक बार करें।

रंगत निखारने के लिए:-

रंगत निखारने के लिए चावल के आटे में शहद और दही मिलाकर फेसपैक तैयार करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरा व गर्दन धो लें। कुछ समय तक नियमित करने से रंग में सुधार आ जाएगा।

मृत त्वचा को हटाता है:-

चावल के आटे में थोड़ा सा शहद या आलिव आॅयल मिलाकर स्क्र ब तैयार करें और इसे चेहरे, गर्दन, बाजू और हाथों पर लगाएं। चेहरे पर हथेलियों से गोल-गोल घुमाते हुए थोड़ा आराम से रगड़ें। इसी प्रकार गर्दन, बाजू और हाथ-हथेलियों से हल्का-हल्का रगड़ें। इस प्रकार त्वचा की डेड स्किन साफ हो जाती है।

झुर्रियों को दूर करने के लिए:-

बढ़ती उम्र में झुर्रियों का आना एक प्राकृतिक प्रक्रि या है पर समय रहते अगर हम सावधान रहें और त्वचा की सही देखभाल करें तो इस प्रक्रि या को स्लो किया जा सकता है। इसके लिए चावल के आटे ंमें खीरे का रस और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब तक यह पेस्ट लगा है, तब तक बात न करें। कुछ देर बाद उसे साफ पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक या दो बार करें।

आंखों के नीचे काले घेरे:-

चावल के आटे में कैस्टर आॅयल मिलाकर आंखों के नीचे काले घेरों के स्थान पर लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे धो लें। काले घेरों के साथ-साथ आंखों के नीचे बारीक रेखाएं भी दूर हो जाएंगी।

टैनिंग हटाने के लिए:-

गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या बहुत से लोगों को हो जाती है। इसके लिए चावल के आटे में दूध मिलाकर उस पेस्ट को टैनिंग वाली त्वचा पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें। टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

बॉडी स्क्र ब के लिए:-

पूरे शरीर की त्वचा को साफ करने के लिए राइस पाउडर स्क्र ब का प्रयोग पूरे शरीर पर करें। इससे मृत त्वचा भी हटेगी और शरीर की त्वचा भी साफ होगी। एक बड़े चम्मच राइस पाउडर में शहद और कोकोनट तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे सारे शरीर पर रगड़ते हुए लगाएं। थोड़ी देर बाद स्रान कर लें। सारा शरीर अच्छे से साफ हो जाएगा।

डियोडरेंट का भी करता है काम:-

राइस पाउडर का पेस्ट अपनी अंडरआर्म्स में लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लें। इससे पसीने की दुर्गंध भी नहीं आएगी।

फेसपैक के लिए:-

2-3 बड़े चम्मच कच्चे चावल को ठंडे पानी में धीमी आंच पर गर्म करें। चावल उबालें नहीं। नर्म होने पर चावल निथार लें और चावल का पानी फेंके नहीं, बाद में चेहरा धोने के काम में लाएं। चावल में एक चम्मच गर्म दूध डालें, एक बड़ा चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह तीनों को फेंटें। फेंटी हुई सामग्री चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा चावल के पानी और सादे पानी से धो लें। इसी प्रकार चावल के साथ संतरा, सेब, स्ट्रोबरी भी पीसकर आप लगा सकते हैं। ठंडक के लिए दही के साथ मिलाकर चेहरे पर आधा घंटा लगाएं। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!