WELCOME PYARE MSG

WELCOME PYARE MSG

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के लिए 17 जून का दिन बड़ा नसीबों वाला साबित हुआ। 1757 दिन के लंबे अंतराल के बाद संगत की तड़प को वो आयाम मिल ही गया, जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह खुशी से झमाझम नाच उठती है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 17 जून को सुबह शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश) में पधारे तो देखते ही देखते यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दर्शनों की आस में टकटकी लगाए बैठी संगत के लिए यह खबर खुशियों का पैगाम लेकर आई। डेरा सच्चा सौदा के टविट्र हैंडल से किए गए ट्वीट से जब यह पुख्ता हो गया कि पूज्य गुरु जी बरनावा आश्रम पहुंच गए हैं तो संगत में दर्शनों की तड़प और बढ़ गई। पूज्य गुरु जी ने इस सच्ची तड़प के चलते दोपहर 12 बजे यू-ट्यूब चैनल पर लाईव आकर साध-संगत को दर्शन दिए और अपने पावन वचनों से निहाल किया।

पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में न्यूजीलैंड की साध-संगत ने अपने अंदाज में खुशी मनाई।

करीब 5 वर्षों के बाद जब अपने सतगुरु, मुर्शिद के दर्श-दीदार किए, तो हर आंख वैराग्य और खुशी से डबडबा उठी। मानो खुशी का समुंद्र हिलौरे लेने लगा हो। संगत ने नाच-गाकर, एक-दूसरे को बधाई देकर, घी के दीए जलाकर, मिठाइयां बांटकर, केक काटकर अपने-अपने अंदाज में इस खुशी का इजहार किया। सतगुर प्यारे के पाक दीदार पाकर देश-विदेश में बैठे अनुयायी झूम उठे। गा रहे हैं। घर-घर रौणक है, दीवाली है।

‘लो जी! शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी ने सुन ली’

पूज्य गुरु जी ने लाईव होकर साध-संगत में वचन फरमाए कि प्यारी साध-संगत जीओ, हम यूपी से बोल रहे हैं। आप सबको और आपके परिवारों को बहुत-बहुत आशीर्वाद, भगवान खुशियां दें। आप बहुत देर से कहते थे कि गुरु जी कब आओगे, लो जी राम जी ने सुन ली है, शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी ने सुन ली है।

हम आपकी सेवा में आपके सामने खड़े हैं। आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि आपने हमेशा हमारी बात मानी है, हमने आपको दस चिट्ठियां भेजी और आपने बड़े प्यार से सुनी, पढ़ी, मानी, वैराग्य भी आया होगा। बड़ा अच्छा लगा कि आपने हर वचन माना, तो आपसे गुजारिश है अब भी हमारे वचन मानना। आप अपने-अपने घरों में रहिएगा। सुमिरन करते रहें। काम धंधा करते हुए भी सुमिरन करते रहें। एडम ब्लॉक के सेवादार या फिर वो आपके पास जिन सेवादारों को भेजेंगे तो उनके अनुसार आपको मानना है।

सरसा। शाह सतनाम जी धाम व शाह सतनाम पुरा में दीए जलाकर व लड्डू बांट कर खुशी मनाते हुए साध-संगत।

अपनी मर्जी से भागादौड़ी नहीं करनी है, ये आपसे विनती है और आपको आशीर्वाद। और सार्इं जी शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी से आप सबके लिए बहुत-बहुत खुशियां मांगते हैं, आप सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं, आप खुश रहें, भगवान आपको खुशियां दें। वचन मानना और प्रशासन का भी साथ देना, जैसे वो चाहते हैं वैसे ही करना है। पहले भी आपने करके दिखाया है जब हम गुरुग्राम में आए थे, गजब कर दिया था। एक भी बंदा नहीं आया था, इसी तरह ही अब भी मानना है, हाँ आपके पास एडम ब्लॉक के सेवादार भी आएंगे, या वो आपके पास सेवादारों को भेजेंगे तो उनकी बात मानकर पूरा-पूरा अमल करना है। बहुत-बहुत आशीर्वाद।

‘अभी तो खेल शुरू किया है’

पूज्य गुरु जी ने 18 जून को संगत को दर्शनों से मालामाल करते हुए खूब खुशियां लुटाई। पूज्य गुरु जी ने सत्संगियों की शंकाओं का निवारण करते हुए फरमाया कि अभी तो खेल शुरू किया है। फसल तो ठीक है, आने वाले बीज को भी ठीक रखना है, हमें आपकी कुलों की चिंता है। गुरु थे, गुरु हैं, गुरु रहेंगे, तुम लाख छुड़ाओ हम ना छोड़ेंगे। पूज्य गुरु जी ने संगत के उमड़ रहे प्रेम पर खुशी जताते हुए फरमाया कि किसी माई के लाल में ताकत नहीं, हमारी यारी कमजोर कर सके। एक मां की तड़प से हजारों गुणा ज्यादा हम तड़पते हैं। आपको खुशियां देने के लिए हम आपकी दोनों जहान की माँ हैं, हम थे हम हैं हम ही रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!