Award: Varun Insan 'Best Human Being'

अवार्ड: अरूण इन्सां ‘बेस्ट ह्यूमन बीर्इंग’

“यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा की बदौलत ही संभव हुआ है, क्योंकि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि मानवता और देश की सेवा का कोई भी अवसर मिले तो आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। – अरूण इन्सां।

कोरोना के भयावह दौर में हर कोई अपनी जान की सलामती के लिए भागदौड़ कर रहा था। लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो सिर्फ दूसरों की सलामती की खातिर खुद को समर्पित कर देते हैं। हां, यहां बात हो रही है डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अरूण इन्सां की, जो अंबाला(हरियाणा) में रहते हैं। अरूण इन्सां ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए खुद को समर्पित कर दिया था ताकि इस महामारी का उपचार खोजा जा सके।

Also Read :-

 

उनकी बॉडी पर लगातार तीन ट्रायल किए गए, जो सफल रहे। इस महान कार्य के लिए अरूण इन्सां को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्मस आॅर्गेनाइजेशन द्वारा बेस्ट आइकन बीर्इंग 2022 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
कोरोना के भयावह दौर में जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने तक से डर रहे थे। ऐसे वक्त में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश सेवा के लिए सबसे पहले आगे थे। जब देश में इस जानलेवा वायरस का कोई इलाज नहीं था तो वैक्सीन के ट्रायल के लिए अंबाला निवासी अरूण इन्सां सबसे आगे आए।

इसके पश्चात पीजीआई रोहतक में कोरोना वैक्सीन के तीन ट्रायल उनके शरीर पर किए गए, जो सफल रहे। ट्रायल से पहले किसी को नहीं पता था कि इस दवा का क्या असर रहेगा, इसके बावजूद अरूण इन्सां ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश हित को सर्वोपरि रखा।

कल्याणजी जना यूथ फाउंडेशन, डीपीआईएफ-रोटी एवं कपड़ा बैंक व ओटीटी प्लेटफार्म केजी टॉकीज के सहयोग से गत 24 मार्च को रोटी कपड़ा बैंक संस्था द्वारा दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्मस आॅर्गेनाइजेशन के तहत हॉलीडे इन होटल मयूर विहार, दिल्ली में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अरूण इन्सां की देश सेवा को देखते हुए उन्हें बेस्ट आइकन बीर्इंग 2022 अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!