स्लीवलेस परिधान पहनने से पहले | Before wearing a sleeveless dress
आधुनिक युग की महिलाओं में स्लीवलेस परिधानों का आकर्षण बढ़ गया है मगर कई बार देखा जाता है कि महिलाएं स्लीवलेस परिधान पहन तो लेती हैं मगर पूर्ण समझ न होने के कारण स्वयं को हंसी का पात्र बना लेती हैं
अत: स्लीवलेस परिधान पहनने से पूर्व कुछ बातों की जानकारी का होना अति आवश्यक है:-
- यदि आप बहुत पतली व बहुत अधिक लंबी हैं तो स्लीवलेस परिधान आप पर नहीं जंचेगा क्योंकि इससे आपकी बाजुओं का पतलापन साफ नजर आएंगे व आप पहले से भी अधिक दुबली दिखाई देंगी।
- इसके पक्कात् अपने पीठ वाले भाग, गर्दन, और कुहनियों पर ध्यान दें। यदि आपकी गर्दन व पीठ का रंग अन्य भागों से गहरा है तो स्लीवलेस परिधान आपके तन के इन भागों के रंग की गहराई को उभारने में सहायक होगा, अत: ऐसा होने पर स्लीवलेस परिधान पहनने का ख्याल बिलकुल छोड़ दें।
- स्लीवलेस परिधान पहनने से पूर्व शरीर के इन भागों की सफाई की तरफ पूरा ध्यान दें। बांहों की सफाई के साथ-साथ कुहनियों की सफाई भी करें। कामकाजी महिलाओं के लिए तो यह और भी आवश्यक है क्योंकि अक्सर वे काम करते समय अपनी कुहनी को कुर्सी के बाजू या मेज पर टिका लेती हैं जिससे कुहनी की त्वचा काली, मोटी व खुरदरी हो जाती है। यदि आप स्लीवलेस परिधान पहनेंगी तो आपकी कुहनियां दूूर से ही बाजू में काला पैबंद नजर आएंगी।
- काली, मोटी व खुरदरी त्वचा की सफाई के लिए सर्वप्रथम वहां कुनकुने पानी से साबुन लगाएं और लगभग पांच मिनट तक धोएं नहीं। इसके पश्चात् वहां की त्वचा को नहाने वाले किसी अच्छे बु्रश से रगड़ें। फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें। इसके बाद 10 बादाम गिरी को पीस लें व एक अंडा फेंट लें। इसमें एक नींबू का रस मिलाकर लेप बनाकर त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी की बूंदें डालें व रगड़ कर साफ करें। सप्ताह में 3 बार ऐसा करने से बाहों की त्वचा खिल उठेगी।
- बांहों को दाग धब्बों से मुक्त करने व कोमलता प्रदान करने हेतु एक छोटा चम्मच चीनी, ताजा मलाई और नींबू का आधा हिस्सा लेकर बांह पर चीनी के दाने पिघलने तक मलें, फिर 5-7 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोएं। इस उपाय से आपकी बाहों की त्वचा को जीवंतता प्रदान होगी।
- घर से बाहर निकलते समय खुले भागों पर सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग अवश्य करें। यथासंभव छाता भी लेकर चलें।
- यदि आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो यह ध्यान रखें कि यह आपकी साड़ी के शेड से मेल खाता हो। प्रिंटेड साड़ी हो तो बेस कलर का ब्लाउज पहनें। अगर साड़ी प्लेन हो तो मैच करते कंट्रास्ट रंग के ब्लाउज पहनें। यह भी ध्यान रखें कि ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
- इसके साथ ही बाहों की सुडौलता की तरफ भी अवश्य ध्यान दें। थुलथुली बाहों पर स्लीवलेस परिधान अच्छे नहीं लगते, इसका ध्यान रखें।
- स्लीवलेस परिधान पहनने से पूर्व सुगंधयुक्त टेलकम पाउडर अथवा डिओडोरेंट का प्रयोग अवश्य करें।
- यदि सूट या ब्लाउज के रंग को ध्यान में रखते हुए मैच करते कंगन अथवा सिल्वर या सुनहरे रंग का बाजूबंद भी पहन सकती हैं। इसके अलावा सुन्दर कलाई घड़ी भी पहन लें तो बाहों की शोभा और भी बढ़ जाएगी।-भाषणा बांसल