Heat House कड़कदार सर्दी से बचने के लिए आप अपने घर को गर्म रखने के चक्कर में इस समय हजारों रुपए के रूम हीटर खरीदने की सोच रहे होंगे। इस पर तो आप हजारों रुपया खर्च होगा ही, साथ ही आपको मोटा बिल भी भरना पड़ेगा, लेकिन थोड़ी सी समझदारी बरत कर आप बिना कुछ खर्चे अपने घर को गर्म कर सकते हैं। इससे हजारों रुपए का खर्चा और बिल बच जाएगा।
आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को गर्म करके चैन की नींद सो सकते हैं। Heat House
- सबसे पहले आप यह देखें कि सूरज की रोशनी आपके घर तक कहां पहुंच रही है। जैसे कि यदि आपकी बॉलकनी या खिड़की तक धूप पहुंच रही है तो दिन में यह सुनिश्चित करें कि धूप की रोशनी आपके घर के अंदर तक पहुंचे। जैसे कि आपकी खिड़की या तो खुली हो या शीशे पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हों। अगर खिड़की पर पर्दे भी हों तो वे ट्रांसपेरेंट हों। यानि कि जब तक धूप रहती है, तब तक उसके घर के अंदर तक पहुंचने दीजिए। अगर घर की दिशा धूप से उलट है तो कम से कम रोशनदान का इंतजाम जरूर करिए, ताकि दिन में धूप घर के अंदर तक पहुंच जाए।
- अगर आप पर्दों का बेहतर इस्तेमाल करें तो आप घर को गर्म रख सकते हैं। जैसे कि अगर आपके घर की खिड़कियों पर पर्दे लगे हैं तो शाम होते ही उन्हें लगा दें, बल्कि हो सके तो पर्दे डबल कर लें। ताकि बाहर की सर्द हवा अंदर न आ सके। दरवाजे को बंद करने के बाद पर्दे भी लगा दें, ताकि दरवाजे या की-होल से भी यदि अंदर हवा आ रही है तो वह पर्दे से रुक जाए।
- अगर आपके घर में कई कमरे हैं, लेकिन आप एक कमरे में ही सो रहे हैं तो बाकी कमरों के दरवाजे बंद कर लें, इससे अंदर की हीट फैलेगी नहीं और आप जिस कमरे में हैं, उस कमरे तक सिमट जाएगी। इससे आपको सर्दी कम लगेगी।
- शाम होने के बाद और सुबह तक इन दिनों सर्द हवाएं चल रही हैं। ये सर्द हवाएं घर के अंदर तक न पहुंचें, इसके लिए आपको घर की बारीकी से जांच करनी होगी, जहां से हवा अंदर आ सकती है। हो सकता है कि आपने एसी या केबल के लिए दीवार पर छेद करवाया हो, लेकिन उसे अच्छे से बंद न किया गया हो। आपको अहसास भी न होगा कि इन छोटे छोटे छेदों से हवा घर के अंदर पहुंच कर पूरे घर को ठंडा कर रही हैं। आप यहां कोई टेम्परेरी इंतजाम करके इन छेदों को बंद कर सकते हैं।
- अधिकतर लोग इस समय भट्टी या अंगीठी जला लेते हैं और घर को चारों ओर से बंद कर देते हैं। लेकिन यह काम कतई न करें, क्योंकि इससे कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस निकलती है। जिसके निकलने का रास्ता न हो तो यह जहरीली साबित होती है और सोये हुए लोगों को धीरे-धीरे अपने चपेट में ले लेती है। इससे मौत होने की पूरी आशंका रहती है, इसलिए किसी भी हालत में इसका इस्तेमाल न करें।