पहली मुलाकात! कैसे करें लोगों को इम्प्रेस
हम सभी लोग जानते हैं यदि किसी के मन में हमारे प्रति पहली मुलाकात में जो भी प्रभाव पड़ता है, वही प्रभाव पूरे जीवन भर रह जाता है। हम सभी लोग अपने जीवन भर में अक्सर किसी ना किसी अनजान लोगों से मिलते हैं और नए-नए लोगों से मिलने के बाद हम उन लोगों को जल्द ही भूल जाते हैं।
परंतु यदि आप अपना पहला इंप्रेशन लोगों के सामने अच्छा रखेंगे और लोगों को अपनी बातों और स्टाइल से प्रभावित करेंगे तो वे आपको कभी भी भूल नहीं पाएंगे और आप हमेशा उन लोगों को याद रहेंगे। कहा जाता है ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन’। इसका अर्थ है, यदि आप किसी व्यक्ति पर अपना फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा रखते हैं, तो वह व्यक्ति आपको अंत तक उसी नजरिए से देखता है।
Also Read :-
- जरूरी है शरीर की साफ-सफाई
- बच्चों को दें सफाई के संस्कार
- मशीनें भी मांगें सफाई
- बारिश के मौसम में रखें सेहत का ध्यान
Table of Contents
तो आईये जानते हैं लोगों को इंप्रेस करने के तरीके:-
अपने ड्रेसिंग सेंस को हमेशा मेंटेन रखें:
आप सभी लोग जब भी किसी से पहली बार मिलने के लिए जाएं तो अपने ड्रेसिंग सेंस को अच्छे से मेंटेन करके ही जाएं। क्योंकि पहली मुलाकात में लोग आपके बिहेवियर और स्किल के बारे में नहीं जानते परंतु आप सभी लोगों के कपड़ों पर अपनी नजर गड़ाते हैं और आपकी काबिलियत एवं व्यवहार का अंदाजा लगाते हैं।
आप सभी लोगों को कुछ ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिससे कि आप सभी लोगों की पर्सनालिटी अच्छी लगे उस दिन कपड़ों को पहनकर आप लोग दूसरे लोगों को एक जनरल प्रसन्न होने की फीलिंग दिला सकें। सिर्फ आप सभी लोगों का ड्रेसिंग सेंस ही मेंटेन नहीं होना चाहिए बल्कि ड्रेसिंग सेंस मेंटेन होने के साथ-साथ उसे अच्छे से पहनने की कला भी आनी चाहिए। आप लोगों की कपड़ों के साथ साथ कपड़ों के पहनने का स्टाइल भी अच्छा होना चाहिए, यही दोनों बातें आप को आप की पहली मुलाकात में काफी कारगर सिद्ध होने वाली हैं।
आत्मा विश्वास के साथ करें मुलाकात:
किसी भी व्यक्ति से पहली मुलाकात करते समय आप सभी लोगों को सदैव खुद के ऊपर पूर्ण विश्वास होना चाहिए। यदि आप खुद के ऊपर पूर्ण विश्वास करते हैं तो आप अच्छे विचारों को एक्सेप्ट कर पाएंगे और आप लोगों के ऊपर अपने इंप्रेशन को जमा पाएंगे। यदि आप खुद पर कॉन्फिडेंस होंगे तो ही आप कुछ भी करने के लिए सक्षम हो पाएंगे अन्यथा यदि आप खुद कॉन्फिडेंट नहीं होंगे तो आपको सही बातें भी गलत लग सकती हैं। तो कृपया सबसे पहले अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं।
अपनी बॉडी लैंग्वेज को मेंटेन रखें:
आप लोग जब भी किसी भी व्यक्ति से मिलते हैं तो अपनी पहली मुलाकात के समय अपनी बॉडी लैंग्वेज को अच्छा बना कर रखें। क्योंकि बॉडी लैंग्वेज का लोगों पर बहुत ही ज्यादा ध्यान जाता है और एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज दूसरों के ऊपर आपका बहुत ही बड़ा इंप्रेशन डाल सकती है।
आप सभी लोग जब भी किसी व्यक्ति के साथ हैंड शेक करें तो आप उस व्यक्ति के साथ आई कांटेक्ट बनाए रखें, जिससे उस व्यक्ति को आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस महसूस होगा और आपका इंप्रेशन भी अच्छा पड़ेगा।
चेहरे पर एक स्माइल रखें:
आप जब भी किसी व्यक्ति से मिलने के लिए जाते हैं तो आप अपनी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ अपने चेहरे पर एक अच्छी स्माइल रखें, जिससे आपका इंप्रेशन उस व्यक्ति के ऊपर काफी अच्छा पड़ेगा और आप उस व्यक्ति को फर्स्ट मुलाकात में ही इंप्रेस कर पाएंगे।
हेयर स्टाइल और बीयर्ड स्टाइल को मेंटेन रखें:
आप सभी लोगों के बॉडी लैंग्वेज को मेंटेन करने के लिए आप की हेयर स्टाइल और बीयर्ड स्टाइल काफी मायने रखती हैं। आप सभी लोग अपने हेयर स्टाइल और बीयर्ड स्टाइल दोनों को ही एक ही फॉर्मेट में कटिंग कर आए हैं और समय-समय पर उन्हें सेट करते रहें, जिसके कारण यदि आपको कभी भी इमरजेंसी में किसी से मिलने जाना हुआ तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। हेयर स्टाइल बीयर्ड स्टाइल को मेंटेन रखने के लिए बहुत से वेबसाइट और युटुब क्रिएटर्स मौजूद है, जिनके चैनल पर आप विजिट करके अच्छी हेयर स्टाइल और बीयर्ड स्टाइल कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं।
बात करने के तरीके को इंप्रूव करें:
आप सभी लोगों को पहली मुलाकात में लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने बात करने के तरीके को इंप्रूव करना होगा। यदि आप अच्छे से बातें नहीं कर पाते तो आपको सबसे पहले बातें करनी सीखनी पड़ेंगी। आपको ऐसी बात करना है, जिससे सामने वाला इंप्रेस हो सके और आपके द्वारा कही गई हर बात का लोगों के ऊपर पॉजिटिव प्रभाव पड़े।
आप अपनी बातों को सामने बैठे हुए व्यक्ति के सामने एक अच्छे तरीके से रखना चाहिए, जिससे कि पति के ऊपर इस बात का पॉजिटिव फील पहुंचेगा। आप उस व्यक्ति के सामने किसी भी ऐसी बात का जिक्र ना करें, जिससे कि उस व्यक्ति के ऊपर बना आपका इंप्रेशन टूट जाए।
लोगों से घुलमिल कर रहें:
हम सभी लोगों को पहली मुलाकात में किसी भी व्यक्ति से मिलने के समय ही नहीं बल्कि पहले से ही लोगों से मिल जुल कर रहना चाहिए। लोगों से मिलजुल कर रहना आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। लोगों से घुलमिल कर रहने से आपका लोगों के ऊपर इंप्रेशन तो बनता ही है और इसके साथ-साथ विश्वास भी बढ़ जाता है। जब आप किसी से मिलने जाते हैं तो आप अपने इंप्रेशन को उसके सामने जमाते हैं और जब वह व्यक्ति आपके विषय में पता करता है और उसे अच्छी बातें ही पता चलती है तो आपका इंप्रेशन उस व्यक्ति के आगे और भी बढ़ जाता है।
लोगों से बातें विनम्रता पूर्वक करें:
सभ्यता पूर्वक की गई बातें प्रत्येक इन्सान को बहुत ही ज्यादा पसंद आती हैं। जब भी आप सभी लोग किसी भी व्यक्ति से फर्स्ट टाइम मीटिंग करते हैं तो आप उनसे बहुत ही विनम्रता पूर्वक और सभ्यता पूर्वक बातें करें। ऐसा करके आप सभी लोग उन लोगों के ऊपर अपनी एक पॉजिटिव सेटिंग्स को छोड़ पाएंगे। आपका असभ्य होना लोगों के सामने आपकी इंप्रेशन को एक ही झटके में बिगाड़ सकता है, इसीलिए आप सभी लोग लोगों से सभ्यता पूर्वक और विनम्रता पूर्वक मिलें और उनसे बातें करें।
बातें करते समय हमेशा सतर्क रहें:
दूसरों से मुलाकात करते समय आप सभी लोग अपने इंप्रेशन को बढ़ाने के लिए बातें करें। परंतु याद रहे, बातें करते समय आप सभी लोग हमेशा सतर्क रहें कि कोई भी ऐसी बात आपसे ना हो, जिससे कि सामने वाले व्यक्ति के दिल पर ठेस पहुंचे। आप सामने वाले की ज्यादा से ज्यादा बातें सुनें, फालतू की बातें बिल्कुल भी ना करें और यदि व्यक्ति के द्वारा की गई बातें सही हो और आपको लगे कि अब आपको बोलना चाहिए तभी आप बोलें। आप सामने वाले व्यक्ति के फेस रीडिंग को हमेशा ध्यान में रखें और ऐसा करके आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी बातों का सामने वाले के ऊपर क्या इफेक्ट पड़ रहा है।
पहली मुलाकात में बुरे शब्दों का उपयोग ना करें:
पहली मुलाकात में आप सभी लोग कभी भी असभ्यता पूर्ण बातों का यूज ना करें। आप बातें करते समय हमेशा अच्छे और प्रभावशाली शब्दों का यूज करें। आपको बातें शेयर करते समय कृपया, मैं आपकी बातों से सहमत हूं, धन्यवाद इत्यादि शब्द का यूज आवश्यकता पड़ने पर अवश्य करें। यदि आप अपनी बातों में ऐसे शब्दों का यूज करते हैं तो इन बातों का सामने वाले के ऊपर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और आपका इंप्रेशन लोगों के सामने बढ़ जाता है।
सदैव पॉजिटिव बातें करें:
आप जब पहली बार लोगों से मिलते हैं तो उनसे पॉजिटिव वे में बातें करें ना कि नेगेटिव वे में। बातें करते समय आप हमेशा पॉजिटिव रहें। यह यहीं तक लागू नहीं होता, बल्कि आप अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव थॉट्स ही रखें।
क्योंकि नेगेटिव थॉट्स आपकी सक्सेस में बाधा उत्पन्न कर सकतें हैं। आप जब भी लोगों से पॉजिटिव वे में बातें करते हैं तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।
लोगों को पहली मुलाकात में प्रभावित करना बहुत ही आसान है, परंतु आप सभी लोगों को इसके लिए कई बातों पर ध्यान देना होगा। जब भी आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तो फर्स्ट इंप्रेशन का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि आजकल हर किसी को अपनी व्यस्त जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी होती है और इसके लिए फर्स्ट इंप्रेशन बहुत ही ज्यादा कारगर होता है।