फ्रेश मॉकटेल
सामग्री: fresh mocktails
- एक कप स्ट्रॉबेरी,
- एक कप केले कटे हुए,
- एक कप काले अंगूर,
- एक कप पाइनापल मनपसंद आकार में कटे,
- दो कप चीनी,
- आधा कप नींबू का रस,
- एक बड़ा चम्मच अदरक का रस
- और कूटी हुई बर्फ।
Also Read :-
बनाने की विधि: fresh mocktails
मिक्सर में सारे फलों के कटे हुए पीसेज डालें साथ ही चीनी और कूटी बर्फ भी डालकर चलाएं।
इसमें नींबू और अदरक का रस मिलाकर शेक करें और लंबे गिलासों में भरें।
स्ट्रॉबेरी के छोटे-छोटे पीसेज डालें।
पाइनापल के गोल स्लाइस को स्ट्रॉ पर लगाकर गिलासों में डालें।
कूल-कूल मॉकटेल खुद भी पीएं और पिलाएं।