Free Eye Camp सैकड़ों अंधेरी जिंदगियों में भरा उजियारा 33वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप
सच्चे सतगुरु पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 33वें याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप हर वर्ष की भांति फिर से सैकड़ों अंधेरी जिंदगियों में उजियारे का सबब बना। खास बात यह भी रही कि कैंप में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ही नहीं, अपितु देशभर से मरीज पहुँचे, जिन्हें शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से मरीजों को उपचार से लेकर डिस्चार्ज होने तक हर सुविधा मुफ्त में मुहैया करवाई गई। कैंप के दौरान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का सेवाभाव तो इतना गजब का था कि यहाँ आए सभी लोग उसकेकायल हो गए।
शाह सतनाम-शाह मस्तान जी डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम सरसा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से सच्चे सतगुरु मुर्शिद-ए-कामिल पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 33वें फ्री आई कैंप की विधिवत शुरुआत 12 दिसंबर को आदरणीय बहन हनीप्रीत जी इन्सां, डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डॉ. पीआर नैन इन्सां, सीनियर वाइस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां सहित अन्य प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों, कैंप में सेवाएँ देने पहुँचे चिकित्सकों, पैरामैडिकल स्टाफ व साध-संगत ने सामूहिक ण्ध्अरदास का शब्द बोलकर व ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र इलाही नारा बोलकर की।
अरदास के पश्चात महिलाओं व पुरुषों के लिए बनाए गए अलग-अलग कैबिनों में देश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की आँखों की जांच शुरू की। कैंप में सफेद मोतियां, काला मोतिया, पर्दे की जांच सहित आँखों की अन्य बीमारियों संबंधी जांच की गई। कैंप में पहले दिन तीन हजार से अधिक मरीजों के आँखों की जांच की गई। वहीं मरीजों के चयन के बाद 13 दिसंबर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आधुनिक आॅपरेशन थिएटर में नेत्र आॅपरेशन शुरू हुए। खास बात यह भी रही कि कैंप की शुरुआत से दो दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण करवाया। हर दिन रजिस्ट्रेशन की लाइनें लंबी होती गई और 13425 लोगों का इस कैंप में रजिस्ट्रेशन हुआ। कैंप में कुल 445 मरीजों के नि:शुल्क आॅप्रेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां, डॉ. गीतिका इन्सां व डॉ. राजेंद्र इन्सां की टीम द्वारा किए गए। वहीं कैंप में अन्य मरीजों को दवाइयाँ व चश्मे नि:शुल्क वितरित किए गए।
Table of Contents
इन मैडिकल टीमों का रहा भरपूर सहयोग, दी अमूल्य सेवाएं:
Free Eye Camp शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन सरसा की ओर से आयोजित इस कैंप में एफएच मेडिकल कॉलेज आगरा, पंजाब इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज जलंधर, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली, रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़, सुधा मेडिकल कॉलेज कोटा, स्कूल आॅफ मेडिकल कॉलेज नोएडा, ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज देहरादून, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, तीर्थकर मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद, एसआरएस मेडिकल कॉलेज आगरा, आदेश मेडिकल कॉलेज भटिंडा, केरियर मेडिकल कॉलेज लखनऊ व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा, शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसर मोडिया सहित अन्य अस्पतालों से भी नेत्र रोगों के व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएँ दी। वहीं कैंप के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के आरपी सेंटर के पूर्व प्रोफेसर एवं सेंटर फॉर साइट के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप शर्मा सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के आई स्पेशलिस्ट कैंप में सेवाएँ देने के लिए पहुंचे थे।
3 दशक 3 साल से निरंतर बहुमूल्य सेवाएँ:
पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में राष्टÑीय अंधता निवारण प्रोग्राम के तहत नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों को एक सौगात देते हुए पूज्य मौजूदा गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा वर्ष 1992 में याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप कैंप की शुरुआत की गई। तभी से मानवता भलाई का यह कारवां बदस्तूर जारी है। अब तक 33 चेकअप कैंप आयोजित हो चुके हैं, जिनमें 28 हजार के करीब लोगों की आँखों के आॅप्रेशन कर उन्हें नई रोशनी दी जा चुकी है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच व चश्मे लेकर स्वास्थ्य लाभ उठा चुके हैं।
सेवादारों का सराहनीय जज्Þबा
इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने कैंप की तमाम व्यवस्था संभाली हुई थी। यदि कोई बुजुर्ग इस कैंप में शामिल होने पहुँचता तो सेवादार झट से धाम के मुख्य द्वार पर उसे लेने पहुँच जाते और स्वयं साथ रहकर चैकअप आदि की सारी प्रक्रिया पूरी करवाते। वहीं जिन मरीजों का आॅप्रेशन के लिए चयन हुआ, सेवादार उन मरीजों को तमाम बुनियादी सुविधाएँ उनके बैड पर ही मुहैया करवा रहे थे। सेवादारों ने सेवा का गज़ब नमूना पेश करते हुए तन-मन से मरीजों व उनके साथ आए अभिभावकों की देखभाल की। यही नहीं, कैंप में आने वाली महिलाओं की भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की सेवादार बहनों ने अपनी माता-बहनों से बढ़कर बखूबी सेवा व संभाल की।