…ताकि स्वस्थ रहे हर जन: शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में ‘जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर’ में 964 लोगों की हुुई नि:शुल्क जांच
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन सरसा की ओर से पावन एमएसजी भंडारा माह के उपलक्ष्य में 22 अगस्त को शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में एक दिवसीय जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की पावन मर्यादा के अनुसार अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य रामकिशन बजाज इन्सां, आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां, अन्य चिकित्सकों और स्टाफ सदस्यों ने अरदास का शब्द बोलकर किया। इसके बाद अस्पताल में चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। इस दौरान हर मरीजों को तीन दिन की दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई। वहीं सभी प्रकार के मेडिकल टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। शिविर में 964 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य निशुल्क जांच करवाई, जिनमें 543 महिलाएं व 421 पुरुष शामिल थे।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह कलेर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील सागर, यूरोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत, जनरल सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. सुमांयु आजाद, डॉ. राहुल, डॉ. शुभम, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. गौरव गुप्ता व डॉ. इशिता, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मोहन व डॉ. अनुप्रिया, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. मन्नू सिंगला व डॉ. अनुराधा शर्मा, प्लास्टिक सर्जन डॉ. स्वप्निल गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. मोनिका गर्ग व डॉ. गीतिका गुलाटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्याप्रकाश व
डॉ. वेदिका इन्सां, पैथोलॉजिस्ट डॉ. मंजू आहूजा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक इन्सां व डॉ. उमंग गुप्ता, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कौर, त्वचा रोग विशेषज्ञा डॉ. गुंजन, दंत रोग विशेषज्ञा डॉ. यशिका, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. वैशाली, डॉ. ब्रह्म सिंह चौहान, डॉ. प्रियंका व डॉ. गौरव गर्ग, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सरल आहूजा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नीता, डॉ. जसविंदर कौर व डॉ. पाल सहित दर्जनों चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। शिविर में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के समस्त पैरामेडिकल स्टाफ तथा पानीपत व टोहाना ब्लॉक के सेवादारों ने भी सेवा निभाई।