Linkedin सोशल नेटवर्किंग का आजकल की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम है। बाकी सारे प्लेटफॉर्म अपनी जगह हैं लेकिन लिंक्डइन की दुनिया ही अलग है। यह एक ऐसी साइट है जहां आपको दुनिया भर के प्रोफेशनल मिल जाएंगे जो एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। एक तरह से लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट भी है। लिंक्डइन की शुरूआत 5 मई 2002 में हुई थी, बीच में कई विवाद भी हुए लेकिन इसकी अहमियत कम नहीं हुई।
इस साइट पर एक्टिव होने के बाद ये हमेशा याद रखें कि आपकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। लिंक्डइन आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खोलने का जरिया बन सकता है, बस आप स्मार्ट बनकर अपना प्रोफाइल तैयार करें और इन टिप्स को फॉलो करें। लिंक्डइन अंग्रेजी के अलावा हिन्दी समेत, कई दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध है। लिंक्डइन में आप कई प्रोफेशनल लोगों से अपने कॉन्टेक्ट बना सकते हैं। आज हम आपको लिंक्डइन से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताएंगे जो आपके काफी काम आ सकते हैं।
Table of Contents
प्रोफाइल पिक्चर Linkedin
लिंक्डइन पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर स्मार्ट होना जरूरी है। क्योंकि आपको हायर करने वाली कंपनी सबसे पहले आपकी प्रोफाइल देखती है। प्रोफेशनल व बेस्ट अटायर में ही तस्वीर खिंचा कर पोस्ट करें। इसके बाद बारी आती है हेडलाइन की।
हेडलाइन Linkedin
यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है, जो आपके प्रोफाइल के ऊपर रिफ्लेक्ट होता है। आप जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें, ताकि कोई कैंडिडेट खोजने वाली कंपनी कैंडिडेट को आसानी से खोज सके। इसे क्रिएटिव और आकर्षक बनाएं।इस कॉलम में आपको जनरल होने के बजाय स्पेसिफिक होने की जरूरत है। सारा विवरण देने से बचें। समरी को वर्ड-टू-वर्ड रखें और इसे किसी पैराग्राफ स्टाइल में देनें से बचें।
सारे कॉलम भरें Linkedin
अपनी बात रखने के लिए यहां आॅडियो-विजुअल कंटेंट भी अपलोड कर सकते हैं। अपने पिछले काम और स्किल्स को यहां बेहतर तरीके से पेश करने की कोशिश करें।
ग्रुप्स ज्वाइन करें
दुनिया के दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह लिंक्डइन पर ऐसी पूरी संभावना होती है कि आप अलग-अलग ग्रुप्स का हिस्सा हो सकते हैं। एंट्री लेवल, इंडस्ट्री ओरिएंटेड या फिर स्किल बेस्ड। यहां आप एक्सपर्ट्स से सवाल-जवाब भी कर सकते हैं।