मच्छरों से छुटकारा पाने के कुदरती तरीके
मच्छरों और कीट पतंगों से बचाने के लिए लोग बाजार में मौजूद मच्छर-मक्खी भगाऊ स्प्रे, लिक्विड, कॉयल, क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनकी वजह से त्वचा को नुकसान हो सकता है। जबकि इसकी जगह पर यदि आप प्राकृतिक वस्तुओं का प्रयोग करेंगे तो यह सुरक्षित भी है और कीटाणुओं से बचाव भी हो सकता है।
मच्छरों और अन्य कीटों से त्वचा को बहुत नुकसान होता है। मच्छरों के काटने से जानलेवा बीमारी भी हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ कीटाणु और पतंगे ऐसे हैं जो त्वचा में जलन और संक्रमण (एलर्जी) फैला सकते हैं। इसके अलावा यदि आप प्राकृतिक निरोधकों का प्रयोग करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा है।
Table of Contents
इस लेख में जानिए कैसे बनायें कुदरती निरोधक:-
कटनीप का प्रयोग:
कटनीप को ‘नेपेटा’ नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसा हर्बल्स है जो बाजार में मिलने वाले निरोधकों से लगभग 8 गुना अधिक प्रभावशाली है। आयोवा स्टेट यूनिवसिर्टी ने इस पर शोध भी किया है। बाहर निकलने से पहले इसे त्वचा पर लगाकर निकलें।
सिट्रोनेला तेल:
यह भी त्वचा को मच्छरों और अन्य कीटों से बचाता है। हालांकि यह कटनीप की तुलना में अधिक प्रभावशाली नहीं है लेकिन यह भी एक अच्छा विकल्प है।
लहसुन का प्रयोग:
लहसुन न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसका प्रयोग त्वचा पर करने से कीट और पतंगे भी दूर रहते हैं। लहसुन की खुश्बू मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते, इसलिए इस लिहाज से भी यह एक अच्छा प्राकृतिक निरोधक है।
लैवेंडर का तेल
यह बहुत ही सुगंधित होता है, आमतौर पर मच्छरों और कीटों से बचाने वाला बहुत ही अच्छा निरोधक है। बादाम और नारियल तेल की तुलना में यह बहुत पतला है। इसे त्वचा पर लगाने से कीट त्वचा से दूर रहते हैं।
नीम का तेल
नीम बहुत ही गुणों वाला पौधा है और इसका तेल मच्छरों और कीटों के लिए अभिशाप की तरह है। नीम के बीजों से तेल निकाला जाता है। यूएस नेशनल रिसर्च काउंसिल ने इसे बहुत प्रभावशाली माना है। भारत में मलेरिया संस्थान के वैज्ञानिकों ने भी मलेरिया से बचाव के लिए नीम के तेल को लगाने की सलाह दी है।
सोया तेल
न्यू इंग्लैंड जर्नल में प्रकाशित एक शोध में सोया तेल को मच्छरों और संक्रमण फैलाने वाले कीटों से बचाने के लिए एक उपयोगी औषधि माना है। सोया तेल बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यह त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा माइश्चरॉइजर है। इसलिए त्वचा को संक्रमण से बचाने के लिए सोया तेल का प्रयोग करें।
एक घोल बनायें:
कटनीप, लेवेंडर, नीम, सिट्रोनेला, काली मिर्च के तेल की 6-6 बूंदे लेकर मिला लें। इस तरह लगभग 30 मिली का कुदरती निरोधक माइश्चरॉइजर बन जायेगा। इस घोल को शीशे के जार में रखें और घर से बाहर निकलने से पहले इसको त्वचा पर लगा लें।
ये उपाय काफी कारगर है। मच्छरों से बचाने में ये उपाय काफी मदद करते हैं। इतना ही नहीं, इनका उपयोग कर आप मच्छरों से होने वाली बीमारियों, जैसे मलेरिया और डेंगू से भी बचे रह सकते हैं। -सुरदर्शन तिवारी