प्रतियोगियों ने गीत, नृत्य और हांस्य कला से मोहा मन
जूरी ने कहा – हर प्रस्तुति बॉलीवुड स्तर की
वर्ष 2020 में दुखद घटनाओं से दुनिया की लय बाधित हुई। स्कूलों से लेकर कार्यालय तक को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने को मजबूर होना पड़ा। सभी तरफ से प्रतिबंधों से घिरा यह जीवन डर और भय में गुजरा। L.S. Raheja College of Arts and Commerce, Santacruz, Mumbai द्वारा आयोजित रिटेक -2021 (Retake Fest – 2021) विपरीत हालातों के बावजूद उत्साह व जोश का बड़ा मंच लेकर आया । उद्घाटन समारोह के साथ रिटेक का शुभारंभ हुआ, दीपों की पारंपरिक रोशनी के बीच प्रतियोगियों ने मधुर गीत गायन से अपनी प्रतिभाा का प्रदर्शन किया। समारोह में ‘रीबूटल पैनल’ और ‘टागेर्टेड बज’ ब्रांड का प्रमोशन किया गया।
रीटेक (RETAKE) प्रतिभाओं को निखारने का मंच है
‘टॉक शो’ में प्रतियोगियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरे दिन की शुरूआत राष्ट्रीय लघु फिल्म कार्यक्रम एंड एक्शन के साथ हुई, जहां प्रतियोगियों ने सशक्त संदेश के साथ-साथ अपनी कला का लोहा मनवाया। इस दौरान ‘हैप्पी आवर्स’ कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया। ‘टैपिंग सॉलस’ में प्रतियोगियों ने शानदार डांस का प्रदर्शन किया। उत्सव के अंतिम दिन ‘व्लोगिंग इवेंट’ बी योर कांटेंजेंट के साथ शुरूआत और पूरा दिन भव्य प्रतिभा प्रदर्शन में गुजरा।
3 दिन तक चले फेस्ट के अंतिम दिन राइज योर माइक में गायकों ने दिल छूने वाले गीतों से समां बांध दिया। प्रतियोगियों की खूबसूरत प्रस्तुतियों को देख जूरी ये कहे बिना न रह सकी कि रिटेक में हर प्रस्तुति बॉलीवुड के स्तर पर थी। प्रतियोगिता में अंत में प्रतियोगियों को उनकी प्रस्तुति की श्रेणी के अनुसार सम्मानित किया। इसके साथ ही रिटेक 2021 का समापन हो गया।