ठंडा मौसम, रूखी त्वचा और आपका संघर्ष, ऐसे में अपनी त्वचा को खुश रखने के लिए आंख मूंदकर किसी भी चीज पर विश्वास नहीं किया जा सकता। पर, कुछ प्राकृतिक तेल ऐसे हैं जो अपने पोषक तत्वों के कारण ठंड के मौसम में भी त्वचा को सेहतमंद रखेंगे।
Table of Contents
आईये, देखते हैं, कैसे तेल का इस्तेमाल खूबसूरती निखारने में उपयोगी है
ठंड का मौसम त्वचा के लिए किसी सजा से कम नहीं होता। त्वचा की नमी को बरकरार रखने का दावा करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की बाजार में कमी नहीं। पर, त्वचा की प्राकृतिक नमी को लौटाने में अगर ये ब्यूटी प्रोडक्ट कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं तो एक बार फिर से अपनी जड़ों की ओर रुख कीजिए। ‘प्राकृतिक तेल गुणों की खान हैं।’ इनके नियमित इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा संबंधी उन समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं, जिसने लंबे अरसे से आपकी नींद उड़ा रखी है।
बेहतरीन बॉडी लोशन है नारियल तेल
किसी भी दक्षिण-भारतीय से पूछ लीजिए, वो नारियल तेल के गुणों का बखान करते नहीं थकेंगे। तकनीकी रूप से किसी भी तेल को कॉस्मेटिक रूप से उपयोगी उसका केमिकल फॉम्यूलेशन बनाता है। नारियल तेल का मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर बहुत छोटा होता है और यही वजह है कि वह त्वचा के भीतरी सतह तक पहुंचकर रूखी व बेजान त्वचा और झुर्रियों की समस्या को दूर भगाता है। नारियल तेल में फ्री रैडिकल्स होते हैं जो त्वचा का लचीलापन बढ़ाते हैं। नारियल तेल को नियमित रूप से त्वचा पर लगाने से त्वचा पर सूरज की रोशनी के कारण होने वाले काले धब्बे भी नहीं पड़ते। यही वजह है कि नारियल तेल को त्वचा के लिए बेहतरीन लोशन माना जाता है।
किन मामलों में है उपयोगी
अगर सूरज की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से आपको अपने बालों को बचाना है तो बालों में नारियल का तेल लगाकर घर से निकलें। साथ ही अपनी त्वचा को पराबैगनी किरणों के कुप्रभाव से बचाने के लिए एलोवेरा जैॅल में नारियल तेल की कुछ बूंद मिलाकर उसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
आपकी त्वचा रूखी है तो ठंड के मौसम में अपने फेस पैक में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाना न भूलें। फटी एडियों की समस्या से निजात पाने के लिए पेट्रोलियम-जेली में नारियल तेल की कुछ बूंद मिलाकर सोने से पहले उसे फटी एडियों पर लगाएं। ठंड के मौसम में कोहनी और घुटनों की त्वचा की हालत और खराब हो जाती है, इन हिस्सों का कालापन दूर करने के लिए नीबू को बीच से काटें और उसका रस हल्का-सा निचोड़ दें। अब नीबू में आधा चम्मच नारियल तेल डालें और उस नीबू को अपने घुटने और कोहनी पर रगड़ें।
पोषण भरा बादाम का तेल
बादाम सेहत के लिए फायदेमंद है तो कई पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। पोषक तत्वों से भरपूर यह तेल न सिर्फ त्वचा में एक नई जान डाल देता है, बल्कि त्वचा की खोई चमक को भी तुरंत वापस ले आता है। शायद यही वजह है कि विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बादाम के तेल का इस्तेमाल होता है। विटामिन-ई से भरपूर यह तेल ठंड के मौसम में आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा।
इन मामलों में है उपयोगी
बादाम के तेल के साथ नमक या चीनी का प्रयोग त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आप कोई भी होममेड स्क्रब बनाने में इस तेल का इस्तेमाल बेफिक्र होकर कर सकती हैं। मूलत: नमक या चीनी त्वचा से धूल-मिट्टी और मृत त्वचा को हटाने का काम करते हैं। स्क्रब में बादाम का तेल मिलाने से त्वचा को तुरंत पर्याप्त मात्रा में नमी मिल जाती है। बादाम के तेल और चीनी के मिश्रण को अपने होंठों पर लगाकर उसे भी ठंड के मौसम में मुलायम बनाए रख सकती हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है या आपको एक्ने की समस्या है तो इस स्क्रब का इस्तेमाल आप न करें। इस स्क्रब के इस्तेमाल के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोना न भूलें।
चेहरे के मसाज के लिए भी बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है
सोने से पहले अपने चेहरे पर बादाम के तेल से मसाज करें। इसका फायदा यह होगा कि तेल लंबे समय तक आपकी त्वचा पर रहेगा और त्वचा को अधिकतम लाभ मिल सकेगा। बादाम के तेल से चेहरे के मसाज से डार्क सर्कल कम होते हैं, मृत त्वचा को हटाने में मदद मिलती है, त्वचा की रंगत बेहतर होती है, झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा के बूढ़ी होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को स्क्रब में बादाम के तेल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है, पर आप इस तेल का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में कर सकती हैं। बादाम के तेल को सीधे अपनी त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। बादाम का तेल त्वचा के रोमछिद्रों को खोल देता है और इससे मृत त्वचा और धूल-मिट्टी त्वचा की ऊपरी परत पर आ जाते हैं। क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद जब आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएंगी, तो पानी के साथ धूल-मिट्टी और मृत त्वचा भी बाहर निकल जाएगी।
बादाम के तेल का आप मॉइस्चराइजर के रूप में भी नियमित इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न सिर्फ रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि त्वचा के ऊपर एक रक्षा-कवच भी बना देता है। अपने हाथों को गर्म पानी से गीला करें और तेल से अपने चेहरे का मसाज करें। इससे तेल आसानी से आपकी त्वचा की परत के भीतर जा सकेगा।