रूहानी सुरों ने मचाया धमाल 72 घंटों में मिले 6 मिलियन व्यूज
बात जब संगीत की होती है तो सुरों की सरगम तन-मन में झंकृत हो उठती है। धुनों की झनकार रोम-रोम को उर्जा से भर जाती है। और यही संगीत जब दुनियावी न होकर रूहानी सुरों से सजा हो तो इसके कहने ही क्या…!
ऐसा रूहानी संगीत, जिसे सुनकर रूह मदहोश हो जाए, तन-मन मदमस्त हो जाए, जिसकी तान पर भी जान कुर्बान हो, ऐसी मीठी सुर-सुरीली कसक भरी आवाज के रहनुमा पूज्य गुरु जी ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान रूहानी सुरों से पूरे आलम को अलमस्त बना दिया। पूज्य गुरु जी हर रोज रूबरू प्रोग्राम के जरीये कोई ना कोई शब्द गाकर खुशियां बरसाते रहे। जैसा कि पूज्य गुरु जी ने साध-संगत के साथ अपने बिताए पलों को सांझा करते हुए बताया कि सुनारिया प्रवास के दौरान उन्होंने जहां एक्सरसाईज, खेतीबाड़ी व ध्यान-योग इत्यादि किया, वहीं 700 के लगभग शब्द-गीत भी लिखे हैं।
अपने उन्हीं लिखे गीतों में से पूज्य गुरु जी ने साध-संगत की प्रबल इच्छा को स्वीकार करते हुए एक शब्द रिकार्ड भी करवाया। इस आॅडियो रिकॉर्डिड शब्द को पूज्य गुरु जी ने जब लांच किया तो साध-संगत की ओर से उत्साह से भरा जबरदस्त रिस्पांस मिला। रूहानी सुरों की झनकार से हर कोई मतवाला हो गया।
अपने रूहानी अंदाज में पूज्य गुरु जी ने जहां एक नई ऊर्जा भरी है, वहीं सामाजिक ताने-बाने पर भी इस शब्द के माध्यम से चोट करके लोगों को समझाईश दी है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाया गया भजन ”पाप छुपाके, पुण्य दिखाके करे बन्दा तेरा शैतान, देख भगवान तेरा इन्सान तुझको समझे है नादान’ सोशल मीडिया पर लगातार धूम मचा रहा है।
इस भजन को पहले 3 दिन में 6 मिलियन लोगों ने पसंद किया और प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश) में 16 जुलाई की शाम को रूहानी मजलिस के दौरान पूज्य गुरु जी ने नए भजन को अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया।
पांच मिनट 11 सेकेंड के इस आॅडियो भजन के लॉन्च होते ही यह सोशल मीडिया पर हाथों हाथ वायरल होने लगा। शुरूआती 72 घंटे में इस गीत पर 60 लाख लोगों के व्यूज आए।
- हरियाणा,
- पंजाब,
- राजस्थान,
- उत्तर प्रदेश,
- कर्नाटक,
- दिल्ली,
- तमिलनाडू,
- गुजरात,
बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ
- अमेरिका,
- कनाडा,
- न्यूजीलैंड,
- यूएई,
- आस्ट्रेलिया,
- जर्मनी,
- इटली,
- इंग्लैंड,
- दुबई और कुवैत
सहित कई देशों में इस भजन पर नाचती साध-संगत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आने लगी। बता दें कि यह भजन पूज्य गुरु जी ने स्वयं लिखा, गाया व संगीतबद्ध किया है।
टेक: पाप छुपाके पुण्य दिखाके
करे बन्दा तेरा शैतान-2
देख भगवान तेरा इन्सान,
तुझको समझे है नादान-21. यार-मार रिश्ते करे तार-तार,
कड़वा बोल करे दिलों पे ये घाव-2
गर्ज लिए गधे को बनाए बाप
वरना बाप अनजान समान। देख भगवान …2. काम-वासना का पुतला बनके
बिखेरे रिश्ते नातों के ये मणके-2
मर्द-औरत का रिश्ता ही बच रहा
रिश्ते जल रहे बिन शमशान। देख भगवान …3. मीत कहे सुन मेरे रे प्रभु
शैतान बंदा बन रहा इसे रोक ले तू-2
जलेबी जैसे बल तेरे बन्दे सुनले
ओम सतनाम करे गज समान।
देख भगवान तेरा …।।