Beauty Care

Beauty Care ब्यूटी केयर में जरूरी है सावधानी

हम अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, बिना यह जाने कि हमारी त्वचा के लिए वह ठीक भी है या नहीं। जहां किसी ने बताया तो हम बिना सोचे समझे चाहे घरेलू इलाज हो या बाहरी, ब्यूटी प्रोडक्टस ,प्रयोग कर लेते हैं। नतीजा जब हमारे मन मुताबिक नहीं होता, तो पछताते हैं। इसलिए खूबसूरती को निखारने हेतु जो भी सौंदर्य प्रसाधन खरीदने जाएं, उसकी पूरी जानकारी रखें। अगर आप अपनी त्वचा के बारे में पूरा नहीं जानती तो किसी प्रोफेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से राय ले लें। बिना जानें अगर आप किसी भी सौंदर्य प्रसाधन का प्रयोग करेंगी,

तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में हम यहां बता रहे हैं:-

हेयर कलर करवाना हो तो

हम अक्सर किसी मॉडल या एक्ट्रेस का हेयर कलर देखकर अपने बालों पर भी उस कलर को करवाने की सोच लेते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कलर हम पर भी उतना सुंदर लगे जितना उन पर लगता है। हमारे बालों की प्रकृति के अनुसार हमें कैसा रंग अच्छा लगेगा, इस बारे में किसी हेयर एक्सपर्ट से सलाह लें।

ब्लीच क्रीम कैसी हो

ब्लीच क्रीम का प्रयोग अक्सर हम अपने चेहरे के बालों को कलर देने के लिए करते हैं। हमारी त्वचा या चेहरे का रंग और उन पर बालों का रंग कैसा है, उस के अनुसार ब्लीच क्रीम का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप कोई भी ब्लीच क्रीम चेहरे पर लगा लेंगी तो उसका नुकसान हो सकता है। चेहरे पर दाने, खुजली व स्किन बर्न तक हो सकते हैं। ब्लीच क्रीम लगवाने से पहले ब्यूटीशियन से सलाह लें। ब्लीेच क्रीम की मात्र पर भी उसका प्रभाव निर्भर करता है। शुरूआत में ब्यूटीशियन की निगरानी में ही इसका प्रयोग करें। जानने के बाद आप इसका प्रयोग स्वयं कर सकती हैं।

Also Read:  ...ताकि सब इन्सान बनें - जाम-ए-इन्सां गुरु का की 15वीं वर्षगांठ

टैन हटाना हो तो

अक्सर हम सब टैन हटाने के लिए किसी भी स्प्रे लोशन का प्रयोग कर टैन को खत्म करने की कोशिश करते हैं मगर परिणाम ज्यादा अच्छे नहीं मिलते क्योंकि हम नहीं जानते कि कौन सा लोशन हमारी त्वचा के लिए उपयुक्त है। बेहतर है हम स्वयं कोई भी लोशन या स्प्रे खरीद कर अपनी त्वचा पर ट्राई न करें। अच्छा होगा हम बेबी आॅयल से टेनिंग वाली त्वचा पर मालिश करें और बाद में एक्सफोलिएटर का प्रयोग करें।

जब करना हो घरेलु ब्यूटी मास्क का प्रयोग

प्राकृतिक वस्तुओं से तैयार किया गया ब्यूटी मास्क हमारी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। प्राकृतिक चीजों को मिलाकर मास्क तैयार करें जो खुश्क या तैलीय त्वचा में ही लाभप्रद हो। बस इस बात पर ध्यान अवश्य दें कि आपकी त्वचा खुश्क, तैलीय या नार्मल है, उसी के अनुसार वस्तुओं को मिक्स कर मास्क तैयार कर लगाएंगे तो लाभ मिलेगा। अगर कभी मास्क लगाने के बाद त्वचा पर खुजली हो या रैशेज पड़ जाएं तो साफ कपड़े या रूमाल को दूध में भिगोकर उस स्थान पर लगाएं और आगे से उन वस्तुओं के मास्क का प्रयोग न करें।

वैक्ंिसग कराने जाएं तो

वैक्सिंग करवाने जाएं या घर पर करें तो वैक्स के तापमान पर विशेष ध्यान दें। अधिक गर्म वैक्स त्वचा को जला भी सकती है और दाग धब्बे भी छोड़ सकती है। स्ट्रिप को अगर सही तरीके से न खींचा जाए तो त्वचा निकल भी सकती है। चेहरे पर वैक्सिंग कराते समय विशेष ध्यान दें कि कहीं सुंदर लगने के स्थान पर त्वचा खराब ही न लगने लगे।

Also Read:  घर की वायरिंग करें ध्यान से