Can also use expired perfume - sachi shiksha hindi

एक्सपायर परफ्यूम का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

गर्मियों के इन दिनों में पसीने की बदबू को दूर करने के लिए परफ्यूम को बेस्ट आॅप्शन में से एक माना जाता हैं। महिला हो या पुरुष सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। परफ्यूम अब हमारे लिए सिर्फ फैशन और स्टेटस सिंबल ही नहीं बल्कि जरूरत बन गया है।

लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं जब यह एक्सपायर हो जाता हैं और इसे फेंकने की नौबत आ जाती हैं क्योंकि एक्सपायर्ड परफ्यूम के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली, जलन और स्किन इंफेक्शन जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। महंगे परफ्यूम को यूं ही फेंकना आसान तो नहीं होता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिसमें एक्सपायर परफ्यूम का इस्तेमाल किया जा सकता हैं और इसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Also Read :-

तो आइये जानते हैं इनके बारे में…

म फ्रेशनर और कार फ्रेशनर:

अगर आपका परफ्यूम एक्सपायर हो गया है और आपको उसकी खुशबू बेहद पसंद है। तो आप इसे फेंकने की जगह रूम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कमरे में खुशबू फैलाने के लिए आप इसे रूम में स्प्रे भी कर सकते हैं और इसे सीलिंग फैन पर भी लगा सकते हैं। वहीं कमरे या सीलन की बदबू को दूर भगाने में एक्सपायर्ड परफ्यूम की मदद ली जा सकती है। इसके अलावा आप अपनी कार में भी इसे स्प्रे कर खुशनुमा माहौल का एहसास कर सकते हैं।

पैरों की बदबू को करें दूर:

अगर आप अपने पैरों की बदबू के कारण परेशान रहते हैं तो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में परफ्यूम आपकी काफी मदद कर सकता है। एक्सपायर परफ्यूम से भी आप अपने पैरों की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपने पैरों को धोने के बाद परफ्यूम को उन पर अच्छे से छिड़कें और मोजे या जूते पहनने से पहले परफ्यूम को सूखने दें।

कपड़े और कालीन महकाएं:

घर की कालीन को साफ करने के बाद इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए वैक्यूम करते समय थोड़ी सी रूई को एक्सपायर्ड परफ्यूम से भिगाकर वैक्यूम क्लीनर में डाल दें। अगर आप चाहें तो कालीन पर डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे भी कर सकते हैं। इसके अलावा कपड़ों की दराज से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए रूई को परफ्यूम में डुबाकर कपड़ों के बीच में रख दें। इससे आपकी दराज और कपड़े दोनों महकने लगेंगे।

बाथरूम और गद्दों पर करें स्प्रे:

आप घर के गद्दों और बाथरूम से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए एक्सपायर्ड परफ्यूम का उपयोग कर सकते हैं। जहां गद्दों के चारों तरफ परफ्यूम स्प्रे करने से उनकी बदबू चली जाती है। वहीं बाथरूम को महकाने के लिए नहाने के थोड़ी देर पहले बाथरूम में परफ्यूम स्प्रे कर दें, इससे बाथरूम महक उठेगा।

खुशबूदार मोमबत्तियां बनाएं:

आप चाहें तो अपने एक्सपायर परफ्यूम से खूशबूदार मोमबत्तियां बनाकर अपने घर को महका सकते हैं। बस जब भी आप मोमबत्ती बनाने के लिए मोम को पिघलाएं तो उसमें परफ्यूम की पांच से छह बूंदें अच्छे से मिलाएं और जब मोम अच्छे से जम जाए तो मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें। ये खुशबूदार मोमबत्तियां जलने के बाद आपके मूड और कमरे के माहौल को एकदम अच्छा और खुशबूदार बना देंगी।

गद्दों की बदबू दूर करें:

आपके बेड में खासतौर से गद्दों में एक अजीब सी स्मेल आने लगती है। ये किसी भी कारण से हो सकती है क्योंकि अक्सर आप अपनी बेड शीट तो साफ कर लेती हैं लेकिन गद्दे साफ नहीं कर पाती हैं। इसलिए गद्दों (गद्दों से खटमल हटाने के टिप्स) की बदबू दूर करने के लिए उनके चारों तरफ एक्सपायर्ड परफ्यूम स्प्रे करें इससे मिनटों में स्मेल दूर हो जाएगी और आपको एक साफ और खुशबूदार बेड पाने में भी मदद मिलेगी।

डस्टबिन की बदबू भगाएं:

डस्टबिन से आने वाली स्मैल अक्सर पूरे घर को बदबूदार बना देती है। ऐसे में हर रोज डस्टबिन खाली करने के बाद आप इसमें एक्सपायर्ड परफ्यूम छिड़क सकते हैं। इससे डस्टबिन और उसमें पड़ी चीजों की बदबू दूर हो जाएगी और आस-पास की जगह भी महकने लगेगी।

बालों को महकाएं:

अगर आप अपने बालों को धोना भूल जाते हैं और अचानक से आपको किसी जरूरी मीटिंग में जाना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में बालों से आने वाली पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप एक्सपायर परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपनी कंघी के दांतों पर परफ्यूम को अच्छे से स्प्रे करें और फिर इससे अपने बालों को सुलझाएं। ऐसा करने से आपके बालों से खुशबू आने लगेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!