Fig Dried Fruit Ice Cream

अंजीर ड्राई फ्रूट्स आइसक्रीम

Fig Dried Fruit Ice Cream सामग्री:-

  • एक लिटर दूध,
  • काजू व किशमिश 10- 10 ग्राम,
  • उबला हुआ अंजीर 100 ग्राम
  • तथा शक्कर 150 ग्राम।

Fig Dried Fruit Ice Cream बनाने की विधि:-

दूध को तेज आंच पर गाढ़ा करके उबाल लीजिए तथा उसे उतारकर उसमें, काजू, किशमिश, अंजीर को कूटकर मिला दीजिए।

Also Read:

इसके बाद इसमें शक्कर मिलाकर दोबारा हल्का गर्म करके और उतारकर ठंडा होने पर आइस्क्रीम पॉट में डालकर फ्रिज में जमा लीजिए। स्वादिष्ट आइसक्रीम तैयार है।

Also Read:  गुड़ आटा पापड़ी | Gur Atta Papdi

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here