आरडी नेशनल कॉलेज फेस्ट “मलंग” युवा टैलेंट के लिए बेहतर मंच साबित हुआ
आरडी नेशनल कॉलेज के बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) विभाग के इंटर-कॉलेजिएट फेस्टिवल “मलंग” का आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च 2022 के दौरान हुआ।
हर बार की तरह इस बार भी यह इंटरकॉलेजिएट फेस्ट युवाओं के लिए अपना हुनर प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच रहा, यह बात मलंग इंचार्ज ने सच्ची शिक्षा संवाददाता से वार्ता में कही।
बता दें कि राष्ट्रीय सच्ची शिक्षा, भारत की प्रसिद्ध पत्रिका इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।
उन्होंने आगे कहा, हमें इवेंट टीम पर गर्व है जिसके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के कारण मलंग फेस्ट की कामयाबी सभी के सामने है। इस बार फेस्ट का शीर्षक प्रायोजक जुहू स्थित “समता फूड्स स्पेशलिटी” (सूखे मेवों विक्रेता) रहा। इस प्रकार हर प्रायोजक ने अपने योगदान से इस फेस्ट को भव्य बना दिया।
Table of Contents
फेस्ट का पहला दिन :

इन आयोजनों में पूरे जोश के साथ मुंबई के विभिन्न कॉलेजों ने भाग लिया। दर्शकों के जोश और उत्साह व कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की भागीदारी ने फेस्ट के पहले दिन को यादगार बना दिया। बता दें, फेस्ट में पहले दिन 3000 से अधिक छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
Also Read :-
- तीन दिवसीय कॉलेज फेस्ट “रिटेक” रहा कामयाब, प्रतिभाओं को दिया मंच | Retake Fest 2022
- प्रतिभावान युवा-युवतियों को मिलेगा हुनर का मंच | Retake-2022 Festival
फेस्ट का दूसरा दिन:

जेंडर इक्वलिटी :

फेस्ट इंचार्ज ने आगे बताया कि इस बार फेस्ट अपनी भव्यता के कारण सभी में चर्चा का विषय रहा। बता दें, यह सब हमारी प्रिंसिपल डॉ. नेहा जगतियानी और वाइस प्रिंसिपल सुश्री लक्ष्मी अय्यर के बेशकीमती मार्गदर्शन के बिना संभव नही था। साथ ही हम हमारी समन्वयक निकिशा कुकरेजा, तथा फैकल्टी मेम्बर दर्शन कांबले, सुमन धनानी और मलंग फेस्ट की पूरी टीम को उनके योगदान के लिए भी धन्यवाद करते हैं।

































































