Welfare Humanity

मानवता भलाई कार्यों के लिए सेवादार हुए सम्मानित

मानवता भलाई के कार्यों में डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही अग्रणी है। दुनियाभर के हर कोने में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की इन्सानियत व नि:स्वार्थ सेवा भावना लोगों के लिए मिसाल बनती रही है। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर, जब डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को अलग-अलग प्रदेशों में मानवता भलाई कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

दरअसल, डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार दिन-रात इंसानियत की भलाई के कार्याें में जुटे हुए हैं। उनकी इसी सेवा भावना व कार्यों को देखते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व देश के कई अन्य राज्यों में भी राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राज्य सरकारों द्वारा सेवादारों को सम्मानित किया गया। बता दें कि दुनिया-भर में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य जैसे खूनदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीरदान, प्राकृतिक आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करना, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, घर-परिवार से बिछुड़े मंदबुद्धि लोगों को ईलाज करने के बाद उन्हें उनके परिवार से (अपनों) से मिलवाना इत्यादि कार्य भी शामिल हैं।

योद्धाओं का हुआ सम्मान

राजस्थान के पीलीबंगा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड अधिकारी अमिता बिश्नोई ने गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम दौरान शरीरदान के लिए पीलीबंगा ब्लॉक के चार परिवारों को सम्मानित किया। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की मानवता भलाई कार्य करने के लिए दी गई प्रेरणा की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की गई। वहीं मानसिक तौर पर विक्षिप्त लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की उल्लेखनीय सेवा करने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी संगरिया के सेवादारों को जिला कलक्टर कानाराम व डीआईजी अरशद अली ने सम्मानित किया।

इसके अलावा चूरू में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार महावीर इन्सां को परिजन के मरणोपरांत देहदान सेवा के लिए जिला कलक्टर अभिषेक सुराना व भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया। पंजाब के मोहाली में पिछले दिनों बहुमंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में राहत एवं बचाव कार्य करने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल ने सम्मानित किया। वहीं हरियाणा के हांसी में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हांसी ब्लॉक के प्रेमी सेवक राजकुमार इन्सां और उनकी धर्मपत्नी सावित्री इन्सां को विधायक विनोद भयाना, एसपी हमेंद्र मीणा, एसडीएम राजेश खोथ और डीएसपी रविंद्र सांगवान ने सम्मानित किया।

सेवादारों ने मलबे से 6 लोगों को जिंदा निकाला

दिल्ली मेें 29 जनवरी 2025 को बहुमंजिला इमारत हादसे के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने मलबे में दबे छह लोगों को जिंदा निकाला। राजधानी के बुराड़ी इलाके में यह चार मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। दिल्ली प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची, वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के करीब 300 सेवादार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। दिल्ली की साध-संगत के जिम्मेवार 85 मैंबर हवा सिंह इन्सां व जिम्मेवार संजय इन्सां के अनुसार, ज्यों ही हादसे की जानकारी मिली, तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया और इमारत के मलबे में दबे काफी लोगों को सकुशल निकाला। इस सेवा कार्य की क्षेत्रवासियों ने भरपूर प्रशंसा की।

मोहाली संगरिया हांसी चूरू पीलीबंगा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!