Table of Contents
रक्तदाताओं के हौंसले का साक्षी बना शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने रक्तदान के लिए हमेशा ही पहलकदमी दिखाई है। जून में तपती सांसों के बीच कोरोना महामारी ने लोगों मेें जीवन को लेकर इतना भय पैदा कर दिया कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं। ऐसे हालातों में रक्तदानियों को नया जीवन देने वाले ब्लॅड बैंकों की स्थिति भी नाजुक दौर से गुजरने लगी। इस विकट घड़ी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आगे आए। नि:स्वार्थ सेवा का ऐसा ही एक नूमना देखने को मिला शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा में। विशेष आग्रह पर पंजाब के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने यहां 17 जून 2020 को 15वां रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 217 यूनिट रक्तदान किया गया।

शिविर के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाईडलाइन का पालन किया गया। इस दौरान सेवादार जोरा सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर सेवक सिंह इन्सां गोनियाना, शिन्द्रपाल इन्सां, बलजिन्दर सिंह बांडी इन्सां, प्यारा सिंह इन्सां, एडवोकेट सतपाल सिंह सैनी, 15 मैंबर दर्शन इन्सां, कश्मीर सिंह इन्सां, शिन्दर सिंह इन्सां आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
दो बेटियों संग पिता ने, तो सास-बहू ने भी किया खूनदान

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आम दिनों में भी रक्तदान करते रहते हैं, लेकिन अब जब कोरोना महामारी के कारण ब्लॅड बैंकों में रक्त की कमी थी तब भी सेवादारों ने शिविर लगाकर मदद की है। हम डेरा सच्चा सौदा का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। भविष्य में भी यदि रक्त की आवश्यकता होगी तो डेरा सच्चा सौदा का सहयोग लेते रहेंगे।
– करिश्मा, इंचार्ज, ब्लॅड बैंक सिविल अस्पताल बठिंडा।
पटियाला की संगत ने किया 40 यूनिट रक्तदान

दारेवाला ब्लॉक के सेवादारों ने किया 124 यूनिट रक्तदान
हर मुश्किल घड़ी में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहने वाले ब्लॉक दारेवाला के गांव गोरीवाला में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व स्थानीय साध-संगत द्वारा रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 124 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल रतिवाल ने कहा कि विकट परिस्थितियों में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाभावना की ग्राम पंचायत सराहना करती है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर आपदा के संकट मंडराए तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की मदद की है।

शेरपुर के सेवादारों ने किया 50 यूनिट रक्तदान
सिविल अस्पताल संगरूर के आह्वान पर ब्लॉक शेरपुर (संगरूर) की साध-संगत ने 50 यूनिट रक्तदान किया। 45 मैंबर बलदेव कृष्ण ने बताया कि ब्लॅड बैंक संगरूर में रक्त की कमी के चलते बैंक इंचार्ज ने डेरा सच्चा सौदा को पत्र भेजकर रक्त उपलब्ध करवाने की अपील की थी। शेरपुर के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। अधिकारी सुखविन्द्र बबला ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका जज्बा बेमिसाल है, डेरा अनुयायी हमेशा सरकार की हिदायतों की पालना व अनुशासन में रहकर रक्तदान करते हैं।
हनुमानगढ़ व सरसा के सेवादारों ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लोग मानव सेवा के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य भी बनता है कि पशु-पक्षियों की भी सेवा करें। इस दौरान वार्ड पार्षद पूजा सैन ने उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं सरसा में भी शाह मस्ताना जी धाम में ब्लॉक कल्याण नगर के सेवादारों द्वारा 75 सकोरे लगाए गए। इस कार्य की शुरूआत करते हुए शहर थाना के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी मुहिम के तहत पेड़ों पर सकोरे बांधने के अभियान की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

इस सेवा कार्य में पंजाब के 45 मैंबर बहन बिमला रानी बहमण दीवाना, गांव के सरपंच बसंत सिंह, ब्लाक के पंद्रह मैंबर जसपाल सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, निर्मल सिंह इन्सां, अवतार इन्सां विर्क, अजयपाल इन्सां, जगप्रीत इन्सां बल्लूआना, सुजान बहन सीमा रानी नरूआना, सुखवीर कौर, रसप्रीत कौर, हरपाल कौर के अलावा बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यदि डेरा श्रद्धालु मेरा मकान न बना कर देते तो किराये के मकान में रहते हुए सारी जिंदगी अपना पक्का मकान नहीं बना पाता। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में ही मुझे नया मकान नसीब हो जाएगा। मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिनसे मैं पूज्य गुरु जी व साध-संगत का धन्यवाद कर सकूं।
-विजय कुमार
आग बुझाने में मददगार बने डेरा सेवादार

सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, LinkedIn और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।


































































