पैरों की चमक रखें बरकरार
यूं तो सबसे पहले निगाह सुंदर स्वस्थ चेहरे पर जाती है पर यह भी सच है कि शरीर के अन्य भाग हाथ, पांव, गर्दन यदि सभी सुंदर, स्वस्थ हों तो अनायास मुंह से निकल उठता है क्या मेंटेनेस है, कितना रख रखाव है अपने शरीर का। चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ हाथ, पैर और गर्दन भी आपके आकर्षण में वृद्धि करते हैं।
Also Read :-
- पैरों और कमर में दर्द.. कहीं आपको ‘ड्राइवर्स फुट’ तो नहीं
- पैरों के छालों को अनदेखा न करें
- पैरों की खूबसूरती व्यक्तित्व पर दाग हैं गंदे पैर
- जोड़ों के दर्द में लगाएं अदरक का लेप
Table of Contents
आपके पांव स्वस्थ और आकर्षक लगें, इसके लिए थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है।
फटी एड़ियों के लिए:-
फटी एड़ियां आपके लाइफ स्टाइल की पोल खोल देती हैं कि आप अपने पैरों की त्वचा के लिए कितने लापरवाह हैं। अनदेखा करना ही फटी एड़ियों का एकमात्र कारण नहीं है। लम्बे समय तक खड़े रहना, खुली चप्पल का प्रयोग करना?, त्वचा का खुश्क होना और अपने शरीर के अंगों की उचित सफाई न करना आदि कारणों से भी एड़ियां फटने लगती हैं। ऐसे में फटी एड़ियों से कैसे बचा जाए? आइये जानें।
- अपने पैरों को प्रतिदिन साफ करें और उन पर माश्चराइजर लगाएं।
- पैरों के अधिक लाभ के लिए रात्रि में अपने पैरों को गर्म पानी में धोएं और सुखा कर उन पर माश्चराइजर क्र ीम लगाएं।
- फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए घर पर आप उन पर वेसलीन और नींबू का रस लगाएं। चाहें तो ग्लिसरीन या नारियल का तेल भी कुछ दिन लगा कर लाभ उठा सकते हैं।
- यदि आप घरेलू उपचार नहीं कर सकते तो अच्छी कंपनी का इंटेंसिंव माश्चराइजर या फुट लोशन लगाएं।
- अपने पैरों को खुली चप्पल में अधिक समय तक न रखें क्योंकि धूल पड़ने से उनमें एलर्जी हो सकती है।
- नियमित रूप से घर पर पैडिक्योर किया जाए तो पैर स्वस्थ व सुंदर बने रहेंगे। यदि घर पर आप नियमित रूप से न कर पायें तो पास के ब्यूटी पार्लर में जाकर पैडिक्योर करवाते रहना चाहिए। इससे थकान भी दूर रहेगी और पैर स्वस्थ भी रहेंगे।
- जब भी स्पा जाएं तो पैडिक्योर और मसाज करवाना न भूलें। वैसे घर पर समय निकाल पैडिक्योर करना सबसे उत्तम होता है क्योंकि बाहर करवाने में अधिक खर्च आता है जिसे नियमित वहन करना आम औरत के बजट को डगमगा देता है।
- घर पर पैरों को गर्म पानी में डुबोने के लिए थोड़ा सा शैम्पू, नींबू का रस, शहद, खुशबूदार तेल की कुछ बंूदें डालें। इनमें पैरों को डुबोना सचमुच बहुत रिलैक्सिंग लगेगा और पैरों की त्वचा अधिक नर्म भी होगी।
- पैरों की उंगलियों पर लगी नेलपालिश को हटाएं। नेल पेंट हमेशा नेलपालिश रिमूवर से साफ करें, एसीटोन से नहीं। एसीटोन नाखूनों को नुक्सान पहुंचा सकता है।
- अपने नाखूनों को मनचाहा आकार देकर फाइल करें। यह ध्यान रखें कि नाखून को कभी भी त्वचा के एकदम पास से न काटें।
- फिर क्यूटिकल पुशर से क्यूटीकल्स को पीछे की ओर दबाएं। क्यूटिकल पुशर से नाखून के नीचे कोई भी गंद या अवशेष हों तो उसकी सफाई अच्छी तरह करें।
- स्क्र बर से एड़ियों के आस पास, पैरों के नीचे व अंगूठे के आस पास अच्छी तरह रगड़ें ताकि मृत त्वचा हट जाए और एड़ियां नर्म हो जाएं।
- पेडिक्योर से पांव रिलेक्स तो होते ही हैं, त्वचा भी नर्म व मुलायम बनती है और पैर निरोग भी बन जाते हैं, जिससे आप भविष्य में महंगे इलाजों से बच जाते हैं।
कुछ बातों का रखें ध्यान:
- नंगे पांव न चलें। वैसे घास, रेत, मार्बल्स और टाइल फ्लोरिंग पर थोड़े समय नंगे पांव चलने से पैरों के नीचे का रक्त प्रवाह बढ़ता है पर अधिक समय नंगे पांव न रहें।
- पैरों में आरामदायक चप्पल व जूते एड़ी के भाग पर पहनें। आजकल जूतों, सैंडिलों और चप्पलों में कुशन लगे होते हैं। वही जूते चप्पल इस्तेमाल करें।
- चप्पल, सैंडिल, जूते वही पहनें जिनकी पंजों पर से ग्रिप ठीक हो।
- लंबे समय तक खड़े होकर कार्य न करें।
- यदि लंबे समय तक जूते, चप्पल पहनने पड़ें तो सीट के पास कुछ समय के लिए इन्हें उतार दें और टेबल के फुट स्टेप पर अपने पांव टिका दें।
- पैरों पर माश्चराइजर का प्रयोग रात्रि में सोते समय पैर धोने के बाद अवश्य करें।
- अपने पैरों पर थोड़ा सा ध्यान देने और मेहनत करने पर आप भी सुंदर पैरों की मलिका बन सकती हैं। नीतू गुप्ता