wear a belt so as not to spoil the look -sachi shiksha hindi

बैल्ट लगाएं ऐसे,ताकि लुक न हो खराब
वर्तमान की 21वीं सदी हो या पुराना जमाना, फैशन का अपना एक अलग दौर रहा है और हर दौर में पुरुष फैशन में पहनावे के साथ-साथ बैल्ट लगाने का अपना खास महत्व रहा है।

पुरुषों के फैशन में बैल्ट खास एक्सेसरीज में शामिल है। छोटे बच्चे हों, आॅफिस जाने वाले पुरुष, स्कूल-कॉलेज जाने वाले लड़के सभी पैंट के ऊपर बैल्ट पहनते ही हैं, जिससे उनके आकर्षण में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन कई बार बैल्ट का गलत चुनाव पूरे लुक को खराब कर देता है। सही बैल्ट जहां आउटफिट को परफेक्ट बनाती है, वहीं गलत बैल्ट के चुनाव से लुक खराब दिखने लगता है।

Also Read :-

इसलिए जरूरी है ये जानना कि बैल्ट लगाते समय किस तरह की गलतियों को करने से बचना चाहिए-

जूते व बैल्ट का कलर ना मैच करना:

बहुत सारे पुरुष अपने आउटफिट के साथ इस गलती को दोहरते हैं। अगर आप फॉर्मल लुक या आॅफिस के लिए रेडी हैं तो ब्राउन बैल्ट के साथ ब्लैक जूते का चुनाव ना करें। ये सबसे बड़ा फैशन ब्लंडर है। हमेशा जूते और बैल्ट का कलर मैच करता हुआ होना चाहिए। यही नहीं कलर के साथ ही बैल्ट और जूते का मैटेरियल भी एक होना चाहिए। जैसे लेदर बैल्ट के साथ लेदर शूज और कैनवास शूज के साथ कैनवास की बैल्ट को ही पहनना चाहिए।

आउटफिट के साथ करें सही बैल्ट का चुनाव:

हर आउटफिट के साथ बैल्ट का आकार भी दूसरा होता है। जैसे कि अगर आप फॉर्मल या फिर आॅफिस वियर में रेडी हैं तो इसके साथ हमेशा पतली बैल्ट लगभग 3.4 सेमी होनी चाहिए। जिसमे ट्राउजर, चिनोस और डार्क डेनिम शामिल हैं। वहीं कैजुअल वियर जैसे डेनिम, कार्गो पैंट्स और शार्ट्स के साथ चौड़ी बैल्ट लगभग 3.9 सेमी की लगानी चाहिए।

पुरानी बैल्ट:

कभी भी घिसी हुई, पुरानी बैल्ट को ना करें इस्तेमाल। एक अच्छी और महंगी बैल्ट पर पैसे खर्च करना बेहद जरूरी है। बहुत सारे पुरुष बैल्ट पर ध्यान नहीं देते। और घिसे हुए बकल की बैल्ट लगाते हैं। जो पूरे लुक को खराब कर देता है। इसलिए हमेशा बैल्ट पर ध्यान देते रहने की जरूरत होती है।

गलत साइज की बैल्ट:

बहुत ज्यादा लंबी या बहुत छोटी बैल्ट भी एक मिस्टेक है। जिसे पुरुष कर देते हैं। बैल्ट इतनी भी लंबी ना हो कि सेकेंड लूप से ज्यादा हो और ना ही इतनी छोटी हो कि बकल के बाद पहले लूप में भी जाने में दिक्कत करें। सही साइज की बैल्ट भी बेहद जरूरी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!