अनूठी एकजुटता: बेतहाशा गर्मी में उमड़ा डेरा श्रद्धालुओं का सैलाब
श्रद्धा के आगे बौने पड़े तमाम इंताजाम, लबालब हुए पंडाल
Table of Contents
डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में जींद, सलाबतपुरा, पावंटा साहिब, बीकानेर, दिल्ली और मेरठ में नामचर्चाएं आयोजित ।
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की अटूट श्रद्धा एवं विश्वास अपने आप में बेमिसाल है। इसकी बानगी डेरा सच्चा सौदा के पावन रूहानी स्थापना माह के दौरान आयोजित नामचर्चाओं में बखूबी देखने को मिल रही है। गत रविवार (10 अप्रैल) को एक साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व दिल्ली में नामचर्चा में इस कदर साध-संगत का प्रेम उमड़ा कि देखने वाले दंग रह गए। बेशक मौसम की गर्मी यौवन पर थी, लेकिन श्रद्धा का भाव इतना अटूट था कि नामचर्चा पंडालों में दूर-दूर तलक संगत ही संगत नजर आ रही थी।
पावन भंडारे के रूप में आयोजित इन नामचर्चाओं में सभी इंतजामात छोटे पड़ते नजर आए। हरियाणा के जीन्द में नामचर्चा शुरू होने के 15-20 मिनटों में ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया था और सेवादारों को पंडाल का विस्तार करना पड़ा। ऐसा ही नजारा पंजाब के सलाबतपुरा, हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब, राजस्थान के बीकानेर, राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मेरठ की नामचर्चाओं में देखने को मिला। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 138 मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाते हुए हजारों जरूरतमंदों को राशन किटें, बच्चों को फ्रूट किटें, खिलौने और पक्षियों के लिए सकोरे बांटे गए।
Also Read :-
- सच्चा सौदा सुख दा राह… 72वें रूहानी स्थापना दिवस
- एक हकीकत है सच्चा सौदा
- सच्ची पूंजी है इंसानियत की रूहानी जाम
- शाह मस्ताना पिता प्यारा जी… याद-ए-मुर्शिद 62वां पावन स्मृति
पवित्र नारे से हुआ कार्यक्रम का आगाज
जानकारी अनुसार, जीन्द में एकलव्य स्टेडियम के सामने सैक्टर-9, सलाबतपुरा स्थित शाह सतनाम जी रूहानी धाम, पावंटा साहिब में बगरान चौक चुंगी नंबर 6 के नजदीक स्थित पैराडाइज होटल, बीकानेर स्थित शाह सतनाम जी कृपासागर आश्रम, दिल्ली के क्वात्रा टेंट राजा गार्डन में और मेरठ में पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ पावन भंडारे की नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकार्डिड पावन अनमोल वचन सुनाए गए।
संगत ने दोहराया एकजुटता का प्रण
हरियाणा के 45 मैंबर संदीप अन्नू इन्सां और 45 मैंबर सतपाल टोहाना इन्सां के संबोधन के दौरान साध-संगत ने एकजुटता में दोनों हाथ ऊपर उठाकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास जताते हुए मानवता भलाई कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। नामचर्चा में विधायक कृष्ण मिड्ढा और जिला भाजपा अध्यक्ष राजू मोर सहित अनेक गणमान्यजनों ने भी शिरकत की।
इस दौरान हरियाणा में जरूरतमंदों को 3229 राशन किटें व पक्षियों के लिए 729 सकोरे, पंजाब में 2029 जरूरतमंदों को राशन किटें व 29 सकोरे, हिमाचल प्रदेश में 29 राशन किटें, 29 बच्चों को स्टेशनरी और 129 बच्चों को खिलौने व दो दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलें, दिल्ली में 629 जरूरतमंद परिवारों को राशन, 29 बच्चों को फ्रूट किटें, पक्षियों के लिए 529 सकोरे और राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सैकड़ों परिवारों को राशन किटें, सकोरे व फ्रुट किटें बांटी गई।
सेवादारों द्वारा कुछ ही मिनटों में भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को भोजन और प्रसाद खिला दिया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए सेवादारों द्वारा जगह-जगह ठंडे पानी की छबील लगाई गई थी। गौरतलब है कि 29 अप्रैल 1948 को पूज्य सार्इं मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। इसके ठीक 59 वर्ष बाद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन्सानियत को पुनर्जीवित करने के लिए 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत की।
सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखो: पूज्य गुरु जी
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रिकार्डिड वीडियो के माध्यम से फरमाया कि अपने सतगुरु, अल्लाह, वाहेगुरु, भगवान पर पूरा दृढ़ विश्वास रखो। बिना किसी भेदभाव के नेकी-भलाई के कार्य करके इंसानियत की अलख जगाए रखो। टेंशन चिंता किसी भी समस्या का हल नहीं है, बल्कि भगवान का नाम जपते हुए सद्कर्मों में विश्वास रखो। गम, चिंता, दु:ख-तकलीफों का अगर कोई मुकम्मल इलाज है तो वह प्रभु-परमात्मा, ईश्वर का सच्चा नाम है। इन्सान गरीबी, परेशानी में साथ छोड़ सकता है लेकिन सतगुरु, भगवान किसी भी हालत में अपने शिष्य का हाथ नहीं छोड़ता। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी का 9वां रूहानी पत्र भी पढ़कर सुनाया गया।