Table of Contents
रामदेव को कुछ ही घंटों में मिला अपना पक्का घर

नए मकान को देखकर उसकी खुशी का कोई टिकाना न रहा। बता दें कि रामदेव का एक हाथ चारा काटने वाली मशीन में आने से कट गया था। यह बुजुर्ग चौकीदारी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। इस सेवा कार्य में मिस्त्री इकबाल सिंह, अवतार सिंह, गुरजंट सिंह, सदानंद और प्रकाश सिंह, 45 मैंबर कुलवंत राय, हरमिन्दर नोना और करणपाल सिंह व ब्लॉक की साध-संगत का भरपूर सहयोग रहा।
गरीबी से जूझ रहे दर्शन सिंह को मिला आशियाना

साध-संगत ने जरूरतमंद दर्शन सिंह का मकान बनाने का निर्णय लिया और देखते ही देखते कुछ घंटों में ही डेरा श्रद्धालुओं ने मकान की छत लगाकर पूरा मकान तैयार कर दिया। इस परमार्थी कार्य के लिए दर्शन सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का हार्दिक धन्यवाद किया। इस सेवा कार्य में अंग्रेज सिंह इन्सां के पुत्र कुलवीर सिंह द्वारा भी मदद की गई, जो इन दिनों कनाडा में रह रहा है। इस अवसर पर जिला 25 मैंबर गुरतेज सिंह इन्सां, 15 मैंबर जसपाल सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां व समूह सेवादार मौजूद रहे।
बलबीर सिंह का सपना हुआ सच Maha Paropkar Month

गुरजंट सिंह के परिवार को नसीब हुई सुरक्षित छत


इस अवसर पर 45 मैंबर अच्छर सिंह, जोगिन्द्र सिंह 15 मैंबर ब्लॉक फिरोजपुर शहर, सन्दीप इन्सांं ब्लॉक भंगीदास, सुखवंत सिंह, सुखराज, महेन्द्रपाल, जसवंत सिंह, जसविन्दर सिंह, बलदेव सिंह, तरसेम सिंह, गुरनाम सिंह ब्लॉक भंगीदास, मेजर सिंह सहित साध -संगत उपस्थित थी।
साध-संगत ने बनाया गरीब का पक्का आशियाना
ब्लॉक मांणूके की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य करते हुए आशियाना मुहिम के अंतर्गत गांव बुर्ज कुलारां में एक अति जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान बनाकर दिया गया। ब्लॉक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां व समिति सदस्यों ने बताया कि इस सेवा कार्य को सैंकड़ों की संख्या में ब्लाक की साध-संगत की ओर से सुबह पवित्र नारा लगा कर शुरू किया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि इस पूरे घर को बनाने में तकरीबन एक लाख बीस हजार रुपए का खर्चा हुआ है जोकि न्यूजीलैंड के 15 मैंबर भरपूर सिंह इन्सां व समूह साध-संगत ने वहन किया।
मकान बनाने में ब्लाक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां, 15 मैंबर प्रीतम इन्सां, कपूर इन्सां, कुलवंत इन्सां, अमर इन्सां, भोला इन्सां, जसविन्दर इन्सां, मिस्त्री राजिन्दर इन्सां काउंके, सोनी इन्सां, स्वर्ण इन्सां, सुखी इन्सां, पाल इन्सां, जगदीप इन्सां, गुरदीप इन्सां, रणजीत इन्सां दौधर, जग्गा इन्सां, जिला सुजान बहन गुरदीप इन्सां सहित बड़ी संख्या में सेवादारों ने सेवा की। Maha Paropkar Month
सच्ची शिक्षा हिंदी मैगज़ीन से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook, Twitter, और Instagram, YouTube पर फॉलो करें।
































































