Cooler also needs care

कूलर को भी चाहिए देखभाल गर्मियां शुरू होते ही जरूरत पड़ती है पंखे, कूलर और एअर कंडीशनर की।

यदि हम समय रहते ही इनकी देखभाल कर लें तो यह पूरी गर्मी हमें बीच मझधार में नहीं छोड़ेंगे। गर्मी में इन्हें साथी बनाने की कुछ कीमत जो देनी पड़ती है वह है थोड़ी सी देखभाल।

  • गर्मी के प्रारंभ में ही कूलर की सर्विस करवा लें ताकि जो थोड़ी बहुत कमी हो, उसे समय पर ठीक करवाया जा सके।
  • कूलर की टंकी को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें जिससे उसमें घुसी मिट्टी साफ हो जाए।
  • कूलर के सारे पैड निकलवा कर जांच लें। यदि उनकी स्थिति ठीक है तो उन्हें अच्छी तरह धो-सुखा कर पुन: फिट करवा लें। पैड बेकार हैं तो नए लगवा लें। वैसे हर वर्ष नये पैड लगवा लेने चाहिए।
  • कूलर की टंकी में काला पेंट करवा लें ताकि जंग जल्दी न लगे। इससे कूलर की लाइफ बढ़ेगी।
  • जब कूलर की सर्विस करवाएं तो उसके पंप और पंखे की आयलिंग भी करवा लें। यदि कूलर स्टैण्ड में पहिए हैं तो उनकी आयलिंग भी करवा लें ताकि कूलर खिसकाने में अधिक परेशानी न उठानी पड़े।
  • 8-10 दिन के अन्तराल में कूलर का पानी निकाल कर टंकी साफ कर लें ताकि पानी के साथ आई मिट्टी साफ होती रहे।
  • 10-12 दिन के अन्तराल में कूलर की टंकी में दो चम्मच मिट्टी का तेल डाल दें। इससे टंकी के रूके पानी में मच्छर पैदा नहीं होंगे।
  • कूलर संभालते समय टंकी को अच्छी तरह धो कर सुखाकर मिट्टी के तेल का पोंछा लगा दें। कूलर को पुरानी चादर से ढक दें या पुराने मोमजामे या प्लास्टिक शीट से कवर कर दें। इससे वर्षा में भी कूलर की बॉडी सुरक्षित रहेगी।
    -सुनीता गाबा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!