धरती को हरा-भरा बनाने के लिए डेरा सच्चा सौदा ने चलाया पौधारोपण अभियान
- रूहानी बहन हन्नीप्रीत जी इन्सां ने पौधा रोपित कर किया शुभारंभ
- देश-दुनिया में आज पौधारोपण कर रही है डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत
Also Read :-
- पर्यावरण (वातावरण) प्रदूषण रोकने में डेरा सच्चा सौदा का सराहनीय योगदान
- कोरोना की विकरालता और पर्यावरण संकट- World Environment Day 5 June
- कोरोना काल में डेरा सच्चा सौदा बना पर्यावरण का रक्षा कवच
- बढ़ती आबादी पर्यावरण व विश्व के लिए खतरा | World Population Day
- 5 मिनट में रोपित किए 53 पौधे | नेहा इन्सां ने एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में देश-विदेश में आज पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के इस अभूतपूर्व अभियान का शुभारंभ आदरणीय रूहानी बहन हन्नीप्रीत जी इन्सां ने रविवार को सुबह पौधा लगाकर किया।
पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) की पावन बेला को और खुशनुमा बनाने के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देशभर में एक दिन पूर्व ही 14 अगस्त को पौधारोपण अभियान चलाकर हरियाली का अनुपम उपहार भेंट किया है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली समेत देश व दुनियाभर के ब्लॉकोंं में डेरा सच्चा सौदा के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा पौधे रोपित किए जा रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा पर्यावरण संरक्षण के तहत पिछले 14 वर्षों से लगातार पौधारोपण अभियान चला रहा है। वर्ष 2009 से शुरू हुए पौधारोपण के इस अभियान के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अब तक करीब 5 करोड़ पौधे रोपित कर चुकी है।
पौधारोपण में कई विश्व रिकॉर्ड भी डेरा सच्चा सौदा के नाम दर्ज हो चुके हैं, जिनमें मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाना( 15 अगस्त 2009), 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करना (15 अगस्त 2009), मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करना (15 अगस्त 2011) तथा चौथा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2012 को मात्र 1 घंटे में 20 लाख 39 हजार 747 पौधे लगाकर बनाया गया।