parivar pehchan patra haryana - Sachi Shiksha

सरकार द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए कई सारी योजनाएं आरंभ की जाती हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र का आरंभ किया है। हम आपको परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

जैसे कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि।

किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिगत पहचान पत्र के लिए केन्द्रीय सरकार आधार कार्ड लेकर आई है, देश के विभिन्न राज्य में भी लोगों की कोई न कोई व्यक्तिगत आईडी बनती है। लेकिन देश में ऐसा कोई पहचान पत्र नहीं जो पुरे परिवार को पहचान आईडी दे सके। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र परियोजना सरकार को राज्य में रहने वाले सभी परिवारों के रिकॉर्ड को बनाये रखने में मदद करेगी।

परिवार पहचान पत्र योजना का आरंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र नई अपडेट

हरियाणा के सभी नागरिकों से परिवार पहचान पत्र बनवाने का निवेदन किया गया है। आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र नागरिकों के पास होना अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र बनाने का काम सभी सीएससी केंद्रों पर मुफ्त में किया जा रहा है। राज्य की कई सारी योजनाओं को हरियाणा परिवार पहचान पत्र से लिंक किया गया है।

जैसे कि ओल्ड एज पेंशन योजना, विडो पेंशन योजना, फैमिली पेंशन योजना, लाडली, मैरिज शगुन योजना, राशन आवंटन आदि। आने वाले समय में हरियाणा परिवार पहचान पत्र को बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए, सक्षम योजना में आवेदन करने के लिए और अन्य सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा के प्रत्येक नागरिक के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है।

योजनाओं में धांधली रोकेगा पहचान पत्र

राज्य सरकार के लिए यह आसान नहीं है कि वो प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों के परिवार की जानकारी रख सके। राशन कार्ड के द्वारा प्रदेश में रहने वाले परिवारों की जानकारी पहले मिलती आई है, लेकिन आजकल राशन कार्ड से सभी परिवार नहीं जुड़ते हैं, न ही इसे अपडेट किया जाता है। इस अभियान के आने से प्रदेश में रहने वाले सभी परिवार की सारी जानकारी सरकार के पास होगी।

इस अभियान के आने से लगभग 54 लाख परिवारों के डाटा की लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें 46 लाख लोग एसइसीसी में पहले से रजिस्टर हैं, बाकि 8 लाख भी अब इसमें जुड़ेंगे।

वे परिवार जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या एसईसीसी डेटा सूची में पंजीकृत हैं, वे भी परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। जिनका नाम इस सूची में नहीं है, वे अपना नाम रजिस्टर करवा कर जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र से भी जुड़ सकते हैं।

हरियाणा राज्य में काम कर रहे सभी सरकारी अधिकारियों के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अब अनिवार्य हो गया है। यदि किसी भी कर्मचारी चाहे वो छोटी पोस्ट में हो या बड़ी, परिवार पहचान पत्र नहीं है तो उन्हें बनवाना आवश्यक कर दिया गया है।

परिवार पहचान पत्र कार्ड के द्वारा यह भी जानकारी मिलेगी परिवार किस क्षेत्र में रहता है। सरकार हर क्षेत्र के लिए अलग कोड बनाएगी। शहर एवं गांव के लिए अलग कोड होगा।

फॉर्म जमा करने वाले आॅप्रेटर को प्रत्येक फॉर्म के लिए पांच रूपए अतिरिक्त लाभ भी दिया जायेगा।

परिवार पहचान पत्र यूनिक आईडी पोर्टल

  • परिवार पहचान पत्र 14 डिजिट का होगा, जो प्रत्येक किसी परिवार का यूनिक नंबर होगा। इसमें मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जायेगा।
  • कार्ड में रजिस्ट्रेशन होने के बाद परिवार को स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा, जिसमें परिवार के मुखिया का नाम सबसे ऊपर होगा, अन्य की जानकारी नीचे होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू किए गए परिवार पहचान पत्र हरियाणा पोर्टल में जाकर, आवेदक को अपना आईडी पासवर्ड डालना होगा, जो सिर्फ उस परिवार के पास ही होगा।
  • लॉग इन करने के बाद उसे अपने परिवार की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी करवाया जा सकेगा।

सही लाभपात्रियों की होगी पहचान

परिवार पहचान प्रमाण पत्र से राज्य अधिकारियों को सही लाभार्थियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। इससे केवल योग्य आवेदक को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही है, किसी भी योजना का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए ये परिवार पहचान पत्र बहुत सहायक भूमिका निभाएंगे। क्योकि इसमें हरियाणा के सभी परिवारों के प्रमाणित एवं वेरीफाई किया हुआ डेटा बेस होगा जिसे सभी लाभकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जायेगा।

सरकार की इस पोर्टल के द्वारा सभी पर पूरी निगरानी रहेगी, उसे पता होगा किसे किस योजना का लाभ मिला है कि नहीं।
इसका सॉफ्टवेयर ऐसा बनाया जायेगा कि परिवार के सदस्यों की उम्र, योग्यता के अनुसार वो जिस भी योजना के लिए योग्य होगा, उसे योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा। सॉफ्टवेयर सारी जानकारी निकालकर लाभार्थी को उसका लाभ देगा।

जैसे परिवार में किसी का जन्म हुआ या किसी की मृत्यु हो गई, तो परिवार के सदस्यों को राशन कार्ड या अन्य दस्तावेज लेकर, जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए यहां-वहां नहीं जाना होगा। सॉफ्टवेयर खुदबखुद सारी जानकारी अस्पताल और शमशान घाट या कब्रिस्तान से इक्कठा करेगा। इसके तहत अस्पताल और शमशान घाट या कब्रिस्तान के भी रिकॉर्ड सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा।

अब हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
जब कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र पार कर लेगा तो उसे इस कार्ड के द्वारा वृद्ध पेंशन और बाकि लोगों को मिलने वाली सभी तरह की पेंशन भी आसानी से लाभार्थी को मिल सकेगी।

आने वाले समय में शादी का प्रमाण पत्र सुविधा भी इस प्रोजेक्ट में जोड़ी जाएगी। साथ ही लड़की की शादी होने के बाद उसका नाम पिता के परिवार से हटाकर पति के परिवार में जोड़ दिया जाएगा।

इस योजना का एक अन्य पहलू यह है कि इसके आने से सरकार में फैला हुआ भ्रष्टाचार कम होगा। साथ ही डुप्लीकेट आधार कार्ड से होने वाली परेशानी भी परिवार पहचान पत्र आने से कम होगी।

इस परिवार पहचान पत्र से लोगों को यह भी लाभ होगा कि यदि किसी के परिवार में किसी बच्चे की उम्र 18 साल की हो गई हैं, तो उन्हें इसका मैसेज आ जायेगा कि उनका वोटर आईडी कार्ड बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए कुछ औपचारिकता आपको पूरी करनी है।

इससे बच्चों को स्कूल एवं कॉलेजों में दाखिला लेने में सहायता मिलेगी। साथ ही छात्रवृत्ति के लिए भी किसी आवेदन एवं दस्तावेज की आवश्यकता उन्हें नहीं हैं यह सब उन्हें खुद ब खुद ही मिल सकेगा।

पात्रता के लिए के आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • परिवार के पहचान दस्तावेज
  • विवाहित स्थिति
  • मोबाइल नंबर

परिवार पहचान पत्र आवेदन फॉर्म प्रक्रिया

इसके लिए आॅफलाइन प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है। इसके लिए सभी राशन दुकान में फॉर्म उपलब्ध है। इसके साथ ही तहसील कार्यालय, खंड विकास कार्यालय, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूल में भी फॉर्म उपलब्ध है। यह फॉर्म लेने के लिए आम जनता को कोई भी शुल्क अदा नहीं करना होगा, यह पूरी तरह से मुफ्त है।

इसके अलावा परिवार पहचान पत्र आॅनलाइन पोर्टल, अटल सेवा केंद्र, सरल सेंटर में भी इसकी जानकारी और फॉर्म उपलब्ध है।

फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसमें सभी जानकारी भरें, साथ ही परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी भरें, फिर जरुरी कागज लगाकर फॉर्म को उसी आॅफिस में जमा कर दें।

अधिकारी फॉर्म की जांच पड़ताल करेंगे, सब कुछ सही रहा तो आवेदक को उसके परिवार पहचान पत्र स्मार्ट कार्ड के रूप में मिल जाएगा।

परिवार पहचान पत्र लिस्ट चेक:

आवेदन पूरा होने के बाद उसकी स्थिति की जांच करने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अधिकारिक पोर्टल या फिर सरल सेवा केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है।

अधिकारिक पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आपको उसी यूजर नेम एवं पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा जोकि आवेदन के समय आपको मिला होगा।

इस पोर्टल पर आप अपने परिवार की जनकारी को अपडेट भी आॅनलाइन ही कर सकते हैं। जब आप इसके लिए आवेदन करें तो अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दोनों सही-सही डालें इससे आपको मैसेज के जरिये सभी जानकारी मिलती रहेगी।

पहचान पत्र प्राप्त करने के बाद अपडेट करें

इस योजना में आपको अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिवार पहचान पत्र प्राप्त हो जाने के बाद उसे परिवार की जानकारी को अपडेट करने का भी विकल्प दिया गया है इसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इसके होमपेज में अपडेट फॅमिली डिटेल करके एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपके पास यदि परिवार पहचान आईडी है तो आप यस को सेलेक्ट करें, और यदि नहीं है तो आपको नौ पर क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करके ‘प्रोसीड’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां से आपका आधार/ परिवार पहचान आईडी का सत्यापन हो जाएगा। इसके बाद आप अपने परिवार की जानकारी को अपडेट करने के लिए सक्षम हो जाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!