Tribute paid to bapu ji by donating 3710 units of blood - Sachi Shiksha

पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी की पवित्र याद में देश-दुनिया में डेरा अनुयायियों ने किया रक्तदान

पूज्य बापू नंबरदार सरदार मग्घर सिंह जी इन्सां की पवित्र याद में रक्तदान करते हुए शाही परिवार के आदरणीय सदस्य।

पूज्य बापू नम्बरदार सरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता जी) की 16वीं पावन स्मृति (5 अक्तूबर) देश और दुनिया में परमार्थी दिवस के रूप में मनाई गई। कोरोना काल में जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिले, इसके लिए साध-संगत द्वारा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक व देश के विभिन्न शहरों में 5 अक्तूबर 2020 को रक्तदान शिविर लगाए गए।

इस अवसर पर पूज्य माता हरजीत कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु जी की धर्मपत्नी), पूज्य गुरु जी के साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां एवं आदरणीय रूह-ए-मीत जी इन्सां व डॉ. शान-ए-मीत जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के दामाद) द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान के दौरान पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु जी के आदरणीय माता जी) उपस्थित थे। परमार्थी दिवस पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विदेशों में भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया। कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविरों में थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग सहित नियमों का पालन करते हुए साध-संगत ने भाग लिया।

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में भी बड़ी संख्या में डेरा अनुयायियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में ब्लॉक स्तर पर साध-संगत ने मास्क, सेनेटाइजर वितरण, जरूरतमंदों को राशन देकर और निराश्रयों के मकान बनाकर भी पूज्य बापू जी को श्रद्धांजलि भेंट की।

पावन स्मृति में रक्तदान

राज्य रक्तदान (यूनिट में)
हरियाणा 675
पंजाब 986
राजस्थान 726
यूपी 1143
दिल्ली 148
एमपी 32
कुल =3710

रक्तदान के प्रति पंजाब की संगत में दिखा गजब का उत्साह

पूज्य बापू नंबरदार सरदार मग्घर सिंह जी की पवित्र याद में परमार्थी दिवस (5 अक्तूबर 2020) के अवसर पर जिला बठिंडा की साध-संगत ने रक्तदान शिविर लगाकर पूज्य बापू जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। जिला में विभिन्न स्थानों पर लगे शिविर में 206 यूनिट रक्तदान किया गया। बठिंडा साध-संगत ने स्थानीय मैक्स सुपर स्पैशलिटी अस्पताल ब्लॅड बैंक, ब्लॉक रामां-नसीबपुरा की साध-संगत ने सिविल अस्पताल ब्लड बैंक, ब्लॉक महिमा-गोनियाना की साध-संगत ने वादी अस्पताल ब्लॅड बैंक, ब्लॉक भुच्चो मंडी की साध-संगत ने गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लॅड बैंक और ब्लॉक चुग्घे कलां की साध-संगत ने गांव त्यौणा के नामचर्चा घर में रक्तदान शिविर लगाया।

45 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने बताया कि त्यौणा नाम चर्चाघर में आयोजित शिविर में ब्लॉक चुग्घे कलां ने 93 यूनिट, महिमा गोनियाना ने 31 यूनिट, ब्लॉक भुच्चो मंडी ने 30 यूनिट, ब्लॉक बठिंडा ने 27 यूनिट, ब्लॉक रामां-नसीबपुरा ने 25 यूनिट रक्तदान किया। वहीं बलराज इन्सां ने बताया कि रक्तदान शिविर में साध-संगत द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी हिदायतों का पालन किया गया। जिला फरीदकोट की साध-संगत की ओर से 101 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।

श्री गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. राजन ने रक्तदान करने के लिए साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके फरीदकोट के ब्लॉक भंगीदास नछत्तर इन्सां, 45 मैंबर कर्म सिंह इन्सां, 45 मैंबर कर्म सिंह इन्सां ठेकेदार व समूह पंद्रह मैंबर और साध-संगत उपस्थित थी। वहीं गिद्दड़बाहा के नामचर्चा घर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग गांवों से पहुंची साध-संगत ने मानवता हित 242 यूनिट रक्तदान किया। इस कैंप की शुरूआत संसार सिंह चेयरमैन मार्केट समिति गिद्दड़बाहा, एसएचओ गिद्दड़बाहा परमजीत सिंह, एमसी बिट्टू गांधी गिद्दड़बाहा ने की।

गरीबों का सहारा बनी मलोट की संगत

पूजनीय बापू नम्बरदार सरदार मग्घर सिंह जी की पवित्र याद में ‘परमार्थी दिवस’ के अवसर पर ब्लॉक मलोट की साध-संगत की ओर से 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां ने बताया कि 4 अक्तूबर को पूजनीय बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी की पवित्र याद में डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में रक्तदान कैंप लगाया गया था, जिसमें 127 यूनिट खूनदान किया गया और आज परमार्थी दिवस मौके 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया है।

जिम्मेवारों ने बताया कि साध-संगत के सहयोग से हर महीने 30 से अधिक परिवारों को राशन बांटा जाता है और कोरोना लॉकडाऊन दौरान भी साध-संगत के सहयोग से 770 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। जनवरी महीने से अक्तूबर महीने तक लगभग 1090 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया है। वहीं कोरोना लॉकडाऊन के दौरान लगभग 900 के करीब जरूरतमन्द परिवारों को सब्जियां व घरेलू सामान भी वितरित किया गया।

गोदाम में लगी भयंकर आग, सेवादारों की मदद से 4 घंटे में पाया काबू

मोगा (पंजाब) के कोटकपूरा रोड पर स्थित बिजली घर के सामने एक कबाड़ के गोदाम में 18 अक्तूबर की रात को अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम से धुएं के गुब्बार उठने लगे। प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

उधर घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक मोगा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार भी मौके पर पहुंचे। शाम 7 बजे लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने सेवादारों की मदद से करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

सेवादारों के इस ज़ज्बे को देखकर अधिकारियों ने उनकी भरपूर तारिफ की। बता दें कि इस गोदाम के नजदीक रिहायशी क्षेत्र व अन्य गोदाम भी थे।

अगर समय रहते सेवादार आग को काबू न करते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मौके मास्टर भगवान दास, चरनजीत सिंह पत्रकार, आसमान इन्सां, सैफी इन्सां, मास्टर सन्नी इन्सां, लछमण सिंह, प्रेम इन्सां, राजिन्दर मिस्त्री, बब्बू इन्सां, गुरशरन बब्बू, कुलदीप इन्सां, भगवंत सिंह, प्रीत इन्सां, विपन इन्सां, राम लाल, मुकुल इन्सां, काली इन्सां, बंटी इन्सां, अजय इन्सां के अलावा अन्य सेवादार उपस्थित थे। इन सेवादारों ने कहा कि ये सब हमें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सिखाया है।

स्वच्छता दूत बन फिर सड़कों पर उतरे ग्रीन एस सेवादार

डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सरसा इकाई की ओर से गत 17 अक्तूबर को सैंकड़ों सेवादार एक बार फिर स्वच्छता दूत बनकर शहर में उतरे। जिला प्रशासन के आग्रह पर सरसा ब्लॉक के सैंकड़ों की संख्या में सेवादार बहन-भाईयों ने जहां शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर शहर की सड़कों को चकाचक किया। वहीं शहरवासियों व दुकानदारों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अभियान की शुरूआत शनिवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे टाउन पार्क, नजदीक लालबत्ती चौक से नगर परिषद स्वच्छता अभियान टीम लीडर विजय कुमार व उपस्थित साध-संगत द्वारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’का इलाही नारा लगाकर किया गया। डबवाली रोड पर लालबत्ती से कपास मंडी व सरकूलर रोड पर सांगवान चौक से रानियां चुंगी तक सफाई अभियान चलाया। सेवादार सफाई करने के सभी औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसल्ले, दराती आदि अपने लेकर आए।

हरियाणा यूथ 45 मैम्बर राकेश बजाज इन्सां व सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि प्रशासन के आह्वान पर शहर में सेवादारों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। नगर परिषद के स्वच्छता अभियान टीम लीडर विजय कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवादार हर समय सामाजिक भलाई कार्यो में आगे रहते हैं। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पहले भी सेवादारों द्वारा अभियान चलाया गया। जिससे लोगों में भी सफाई को लेकर जागरूकता आई और अब एक बार फिर से शहरवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अहम भूमिका निभाई है।
————————————
शहरवासियों को शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करना चाहिए। क्योंकि एक दिन शहर को साफ करने से स्वच्छता नहीं आएगी। बल्कि इससे लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। शहरवासियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखना चाहिए तथा डोर-टू-डोर आने वाले वाहनों में कूड़ा डालना चाहिए।
-संगीता तेतरवाल, नगर आयुक्त।

श्रीगंगानगर में 244 व हनुमानगढ़ में हुआ 155 यूनिट रक्त संग्रहित

राजस्थान की संगत ने परमार्थी दिवस 5 अक्तूबर 2020 को रक्तदान कर पूज्य बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीगंगानगर में सेवादारों ने शहर के विभिन्न ब्लड बैंकों में 244 यूनिट रक्तदान किया। सेवादार चानन सिंह इन्सां ने बताया कि तपोवन ब्लड बैंक में 48, स्वास्तिक ब्लड बैंक में 100, पुरोहित ब्लड बैंक में 30 व जिला चिकित्सालय में स्थापित ब्लड बैंक में 66 सेवादारों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में श्रीगंगानगर शहर के साथ-साथ लालगढ़, केसरीसिंहपुर, सादुलशहर, पदमपुर ग्रामीण क्षेत्र के सेवादार शामिल रहे।

इसी अवसर पर हनुमानगढ़ टाउन स्थित बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक आयोजित इस शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। ब्लॉक भंगीदास गिरधारीलाल इन्सां ने बताया कि शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक, सहारण ब्लड बैंक व महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में 45 मैम्बर, ब्लॉक के जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद थी। वहीं बीकानेर में नापासर स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 90 सेवादारों ने रक्तदान किया।

सेवादार मोहनलाल गर्ग इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने त्याग की मिसाल पूज्य बापू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए चिलाना ब्लड बैंक में 50, कोठरी अस्पताल ब्लड बैंक में 35 व पीबीएम अस्पताल ब्लॅड बैंक में 5 सेवादारों ने रक्तदान किया। सादुलशहर में भी आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लॉक के सेवादारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कोटा में भी तलवंडी स्थित शीला चौधरी रोड पर श्रीराम ब्लॅड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित कर 34 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी भाग लिया, वहीं एयर होस्टेज कविता बेनीवाल भी रक्तदान करने पहुंची।

256 निर्धन परिवारों को राशन बांटा

जिला पटियाला की साध-संगत की ओर से समाज भलाई के कार्य कर पावन महापरोपकार दिवस (गुरगद्दीनशीनी दिवस) मनाया गया। इस दौरान 256 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इसके अलावा ब्लॉक समाना की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में सहयोग भी दिया। वहीं ब्लॉक मदनपुर चलहेड़ी की साध-संगत की ओर से जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया गया। 45 मैंबर हरमिन्दर नोना इन्सां ने बताया कि साध-संगत की ओर से यह दिन जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित किया गया।

ब्लॉक पटियाला की साध-संगत की ओर से 33 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया, जबकि ब्लॉक पातड़ां की साध संगत की ओर से 25 परिवारों को राशन दिया गया, ब्लॉक नाभा की ओर से 23, ब्लॉक भादसों की ओर से 23, ब्लॉक बठोयी डकाला 10, बहादरगढ़ 8, समाना 10, सनौर 5, भुनरहेड़ी 5, बलबेड़ा 5, धबलान 5, वजीदपुर 5, अजरौर 4, बादशाहपुर 4, देवीगढ़ 10, नवागाऊ 2, मल्लेवाल 7, घनौर 15, लोचमा 6, हरदासपुर 3, साधोहेड़ी 6, घग्गा 6, बंमना 20, राजपुरा 10 और मवी कलां ब्लॉक की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।

पटियाला की साध-संगत ने किया 277 यूनिट रक्तदान

पटियाला की साध-संगत की ओर से नामचर्चा घर में खूनदान कैंप लगाया गया। इस मौके राजिन्द्रा ब्लड बैंक की टीम ने 235 यूनिट और लाईफ लाईन ब्लड बैंक ने 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय पाहवा ने साध-संगत का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि राजिन्द्रा अस्पताल में 240 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिनके लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ‘लाईफ लाईन’ बने हैं।

इस मौके 45 मैंबर कुलवंत राय इन्सां, करनपाल पटियाला इन्सां, हरमेल घग्गा इन्सां, धन्न सिंह इन्सां, यूथ 45 मैंबर जगदीश सिंह इन्सां, 45 मैंबर बहनें सुरिन्दर कौर इन्सां समाना, प्रेम लता इन्सां 45 मैंबर यूथ, ब्लॉक भंगीदास मनजीत इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, अलग -अलग समितियों के जिम्मेदार, अलग-अलग ब्लॉकों के जिम्मेवारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत ने रक्तदान कैंप में शिरकत की।
————————————
कैंप में साध-संगत के उत्साह को देख कर हैरान हूं। महिलाओं की ओर से किए जा रहे रक्तदान की मुहिम उन्होंने पहली बार देखी है, जिसको देखकर बहुत खुशी हुई है। डेरा सच्चा सौदा की ओर से समाज भलाई के जो कार्य किये जा रहे हैं, वो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहे हैं।
-बन्नी चहल,
चेयरमैन कांग्रेस स्पोर्टस सेल, पंजाब।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!