Sachi shiksha team distributed health kits to Corona Warriors

…ताकि आप भी रहें स्वस्थ
कोरोना वारियर्स को सच्ची शिक्षा टीम ने बांटी स्वास्थ्यवर्धक किटें
कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर आकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को ‘सच्ची शिक्षा’ पत्रिका की ओर से सैल्यूट किया गया।

इस दौरान पत्रिका प्रबंधन एवं टीम की ओर से 3 मई को सरसा शहर में 50 पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्यवर्धक किटें बांटी गई। पूज्य गुरु जी के आह्वान पर ‘सच्ची शिक्षा’ समूह ने इस कार्य को एक अभियान का रूप देते हुए सरसा शहर में कोरोना वारियर्स को सैल्यूट करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक दवाइयां जैसे विटामिन सी जिंक, मल्टी विटामिन, बी-काम्पलैस कैप्सूल के साथ-साथ केला, कीवी, सेब व मौसमी फ्रूट से भरपूर 50 किटें वितरित की गई।

Also Read :-

मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ के संपादक मास्टर बनवारी लाल इन्सां ने बताया कि ‘सच्ची शिक्षा’ पत्रिका की पूरी टीम उन कोरोना वारियर्स को दिल से सैल्यूट करती है जो आज फ्रंट लाइन पर रहकर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं।

इस अभियान के तहत चोपटा रोड़, हिसार रोड़ व बरनाला रोड़ के अलावा शहर के अंबेडकर चौक, सांगवान चौक, परशुराम चौक, गोलडिग्गी चौक व बाबा भूमणशाह चौक पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्यवर्धक किटें बांटी गई, साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्हें बोतलबंद पानी भी मुहैया करवाया गया। वहीं सड़क से गुजरने वाली एंबुलेंस के ड्राइवरों को भी यह किटें दी गई।

इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मलकीत इन्सां, राजकुमार इन्सां, हरभजन सिंह, विक्की, महेंद्रपाल, नवजीत खैरा, मनोज, बलिहार, पवन, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र पाल, हैप्पी सहित पत्रिका समूह से जुड़े सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!