गत 23 सितंबर को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 30वां गुरुगद्दीनशीनी दिवस (महापरोपकार दिवस) Maha Paropkar Diwasदेश और दुनिया में मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम सरसा में कोरोना से बचाव के लिए जहां 23 जरूरतमंदों को पूज्य गुरु जी की ओर से इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की किट दी गई। जिसमें काले चने, साबुन, मास्क, एमएसजी काढ़ा, बी कॉम्पलेक्स, विटामिन-सी टेबलेट शामिल है। Maha Paropkar Diwas
वहीं 23 बेरोजगार महिलाओं को सिलाई मशीनें देकर स्वावलंबी बनाने का सराहनीय प्रयास किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान भी किया। बता दें कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाकर बतौर तीसरे पातशाह गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। Maha Paropkar Diwas पावन महापरोपकार दिवस की खुशी में कोरोना महामारी के चलते आॅनलाइन नामचर्चा का आयोजन किया गया। आश्रम के प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन आदि का पूरा इंतजाम था। डेरा अनुयायियों ने मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग आदि नियमों का पालन करते हुए नामचर्चा में हिस्सा लिया। इसके अलावा डेरा श्रद्धालुओं ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचकर बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
Table of Contents
Maha Paropkar Diwas विधवा को बनाकर दिया आशियाना

घर बनाने संबंधी मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी: बिन्दर कौर
मेरे लिए दो समय की रोटी जुटाना भी मुश्किल है। घर बनाने का सपना कभी दिमाग में ही नहीं आया। आज घर की पकी छत बन गई है, इसलिए मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद करती हूं।
ब्लॉक ब्याना के सेवादारों ने निर्धन की बेटी का किया कन्यादान

शादी के दिन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार एवं ब्लॉक के 15 मेंबर रोबिन इन्सां, दीपक इन्सां, प्रे्रम इन्सां, साहिल इन्सां, मास्टर तनुज इन्सां, बहन कमलेश इन्सां, शीला इन्सां, कुसम इन्सां ने आर्थिक मदद के साथ शादी की हर रस्म में भाग लिया और बेटी को आशीर्वाद स्वरूप कन्यादान के रूप में 3100 रुपये दिए। बता दें कि इस परिवार के मुखिया की वर्ष 2008 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने इस परिवार की मदद को अपना हाथ बढ़ाया और वर्ष 2016 में विधवा बहन सुषमा देवी की बड़ी बेटी की शादी में भी भरपूर सहयोग दिया। परिवार में 5 लड़कियां हैं और बड़ी मुश्किल से जीवन-बसर हो पाता है। सेवादार इस परिवार को पिछले 6 साल से हर महीने राशन भी उपलब्ध करवाते हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है।
धन्यवाद करने को मेरे शब्द छोटे पड़ जाते हैं: मां सुषमा देवी

सच बताऊं तो डेरा प्रेमी ही मेरे घर का सहारा हैं। इनका ऋण मैं पूरी जिंदगी नहीं उतार पाऊंगी। धन्य हैं पूज्य गुरु जी, जिनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए ये सेवादार ऐसे घोर कलयुग में भी गरीबों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं।


नागपुर (महाराष्टÑ) की साध-संगत ने 9 परिवारों को बांटा राशन




































































