अगर आप वीएफएक्स यानि कि विजुअल इफेक्ट्स में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको वीएफएक्स (विज्यूल इफेक्ट्स) में करियर बनाने के बारे में डिटेल में बताएंगे।
यहां पर आपको इस कोर्स से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। जैसे कि वीफएक्स में करियर स्कोप क्या है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना जरूरी है। कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं और इसकी फीस क्या होती है। कोर्स पूरा करने के बाद जॉब कहां मिलेगी।
विज्यूल इफेक्ट्स क्या है?
आपने रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0, शाहरुख खान की रावण और फिल्म बाहुवली तथा बाहुवली-2 तो देखी ही होगी। इन सभी में वीएफएक्स का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल हुआ है। हॉलीवुड में तो वीएफएक्स का इस्तेमाल होना सामान्य बात है। वीएफएक्स के बिना हॉलीवुड मूवी बन ही नहीं सकती।
आपने बादलों में उड़ते हुए हीरो, हेरोइन, हवा में उड़ती हुई कारें, खतरनाक जानवरों से लड़ते हुए इंसान, भूकंप के कारण गिरती हुई बड़ी-बड़ी ईमारतें, आसमान में क्रेश होता हुआ प्लैन आदि सीन तो देखे ही होंगे। इनको देखकर आप भी सोचते होंगे कि इतने खतरनाक स्टंट ये एक्टर कैसे करते होंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सीन काल्पनिक होते हैं, न कि वास्तविक। जिनको कंप्यूटर व सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। जिसको हम फिल्म इंडस्ट्री की भाषा मे वीएफएक्स कहते हैं।
ये रोमांचक और खतरनाक सीन वीएफएक्स एनीमेशन की मदद से ही संभव हो पाते हैं। जिन लोगों को इस तरह के काम में रुचि है तो ऐसे लोगों के लिए विज्यूल इफेक्ट्स काफी अच्छा करियर आॅप्शन हो सकता है। आपको बता दें कि विजुअल एफ्फेक्ट को फिल्माने के लिए वास्तविक रूप से उस सीन को शूट करने की जरूरत नहीं होती है। ये सब कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर से ही आसानी से किया जाता है। ऐसे फिल्मी सीन जोकि असम्भव से हैं, लेकिन फिल्मों में आप इनको देखते हैं, तो ये विज्यूल इफेक्ट्स की देन है। एक तरह से वीएफएक्स कंप्यूटर जनरेटेड इमेज होती है जिसको सीजीआई कहते हैं।
वीएफएक्स में करियर:
पहले कभी हॉलीवुड फिल्मों में ही विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होता था। लेकिन आज के समय मे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है। यहां पर विजुअल इफेक्ट्स एक्सपर्ट के लिए काफी अच्छे मौके हो सकते हैं। इसके साथ ही गेमिंग इंडस्ट्री में भी विजुअल इफेक्ट प्रोफेशनल के लिए बेहतरीन जॉब के अवसर रहते हैं।
वीफएक्स कोर्स करने के बाद आप डिजिटल फिल्म मेकिंग यानी कि एनिमेशन फिल्म स्टूडियोज, एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस, गेम डिजाइनिंग इंडस्ट्री, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, टीवी चैनल आदि में जॉब कर सकते हैं।
इस फील्ड में सैलरी एंट्री लेवल पर आपको 15 से 30 हजार के बीच सैलरी मिल जाती है। एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होता है। अच्छा अनुभव होने के बाद आप आसानी से 70 हजार से 1 लाख के बीच सैलरी पा सकते हैं। यदि आप हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं तो आप करोड़ों में खेलेंगे।
निम्न पदों पर मिल सकती है जॉब :
- एनिमेटर
- कंपोजीटर
- लाइटिंग आर्टिस्ट
- मॉडलिंग आर्टिस्ट
- प्रोडक्शन असिस्टेंट
- मैचमोव आर्टिस्ट
- मैट पेंटर
- टेक्सचर आर्टिस्ट
- वीफएक्स सुपरवाइजर
- वीफएक्स डायरेक्टर
- वीफएक्स टीम लीड
- वेपन डिजाइनर
- एनवायरनमेंट डिजाइनर
- एसेसरीज डिजाइनर
- रिंगिंग आर्टिस्ट
- रोटो आर्टिस्ट
वीएफएक्स में कोर्स व फीस:
इस फील्ड में करियर बनने के लिए विद्यार्थी को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद वीफएक्स में सर्टिफिकेट, डिग्री और डिप्लोमा जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 6 माह और डिप्लोमा कोर्स 12 से 15 माह तथा बैचलर डिग्री 3 साल और मास्टर डिग्री की ड्यूरेशन 2 साल होती है।
इन कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर एक लाख प्रति वर्ष के बीच होती है।
- डिप्लोमा इन वीफएक्स
- डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन एंड वीएफएक्स
- बैचलर इन विजुअल आर्ट्स
- मास्टर इन विजुअल आर्ट्स
- बीएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स
- एमएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स
- बीएससी एनिमेशन, गेमिंग वीफएक्स
- एडवांस प्रोग्राम इन वीफएक्स
- वीएफएक्स प्लस
- वीएफएक्स इन फिल्म मेकिंग
वीएफएक्स कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
इस कोर्स के अंतर्गत एनिमेशन,
- डिजाइनिंग,
- लाइटिंग,
- मॉडलिंग,
- लाइफ ड्राइंग,
- विजुअल।
- इफेक्ट्स,
- लेयरिंग,
- रेंडरिंग,
आदि इससे जुड़े सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है।
वीफएक्स में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर:
- Maya Autodesk
- adobe after effects
- Autodesk 3ds mark
- Pixar render man
- apple final cut pro
- adobe creative cloud nuke
वीएफएक्स के लिए बेहतरीन कॉलेज:
- नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन अहमदाबाद
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- माया एकेडमी
- एरिना एनिमेशन
- जी इंस्टीट्यूट आॅफ क्रिएटिव आर्ट्स
- एफ एक्स स्कूल मुम्बई
- टाइम्स एंड ट्रेंड एकेडमी, पुणे
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- आईटीएम इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन एंड मीडिया मुंबई
- बिरला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोयडा
- एशियन एकेडमी आॅफ फिल्म एंड टेलीविजन नोयडा